MP : साइबर क्राइम के खिलाफ सरकारी स्कूल की छात्राओं की अनोखी पहल जागरूकता के लिए तैयार किया साइबर क्लब

MP : भोपाल में के एक सरकारी स्कूल में साइबर क्राइम के खिलाफ अनोखी मुहिम शुरू हुई है. सरकारी बालका विद्यालय की छात्राओं ने साइबर क्लब शुरू किया है. ये छात्राएं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी हासिल करके अन्य स्कूलों के बच्चों को इसके बारे में बताएंगी.

MP : साइबर क्राइम के खिलाफ सरकारी स्कूल की छात्राओं की अनोखी पहल जागरूकता के लिए तैयार किया साइबर क्लब
भोपाल. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल से स्कूलों में ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. इसके चलते बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ा है. उनका समय मोबाइल पर ज्यादा बीतने लगा है. ऐसे में बच्चे साइबर क्राइम का शिकार भी आसानी से बन रहे हैं. अब बढ़ते साइबर क्राइम के खिलाफ भोपाल में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अनोखी पहल शुरू की है. भोपाल में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद़्यालय, जहांगीराबाद की छात्राओं ने साइबर क्लब तैयार किया है. क्लब में छात्राएं साइबर वर्ल्ड के बारे में जानकारियां हासिल कर रही हैं. यहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को करियर के तौर पर इस्तेमाल की भी जानकरी दी जा रही है. ये छात्राएं भोपाल के सभी सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करेंगी. प्रत्येक स्कूल में बनेंगे साइबर क्लब शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद़्यालय, जहांगीराबाद की प्रिसिंपल उषा खरे का कहना है कि बच्चे सोशल मीडिया की लत लग रही है. यह बच्चों के भविष्य के लिए घातक हो सकती है. सरकारी स्कूलों में ऐसे घरों के बच्चे आते है जिनके माता-पिता भी सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा जागरूक नहीं होते हैं. ऐसे में स्कूल की बच्चियों की टीम शहर के सभी सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की क्लासेस लेंगी. हर स्कूल में ट्रेनिंग के बाद साइबर क्लब तैयार करेंगी. ये भी पढ़ें  साइबर सिक्योरिटी में बनाएं करियर, योग्यता से सैलरी तक जानें सबकुछ Career In Graphics Design: ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए ये हैं मुख्य कोर्स ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cyber Crime, Education news, MP education departmentFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 21:11 IST