मुंगेर पुलिस के मुखबिर ने तो गजब कर दिया हथियार तस्कर समेत 11 दबोच लिये गए

Munger Crime News: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए 10 की संख्या में अपराधी हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो अचानक रेड मार दी. पुलिस ने 11 अपराधियों को मौके से धर दबोचा जिनमें दो अपराधी की संलिप्तता वर्ष 2021 में पटना में हुए इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में भी था. मुंगेर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुंगेर पुलिस के मुखबिर ने तो गजब कर दिया हथियार तस्कर समेत 11 दबोच लिये गए