Jaipur: समुदाय विशेष के युवकों ने शादी समारोह में घुसकर की गुंडई छिपकर करवाने पड़े 7 फेरे

Hooliganism in marriage in Jaipur: राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में घुसे समुदाय विशेष के युवकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने वहां न केवल तोड़फोड़ की बल्कि मेहमानों के साथ मारपीट तक डाली. हालात ये हो गए कि परिजनों को दूल्हा-दुल्हन के फेरे भी छिपकर करवाने पड़े.

Jaipur: समुदाय विशेष के युवकों ने शादी समारोह में घुसकर की गुंडई छिपकर करवाने पड़े 7 फेरे
हाइलाइट्सजयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके की घटनाशुक्रवार रात को शादी समारोह में घुस गए बदमाशपीड़ित परिवार और बीजेपी नेता पहुंच विधायकपुरी थाने जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में समुदाय विशेष के युवकों ने एक शादी समारोह में घुसकर न केवल वहां जमकर तोड़फोड़ (Hooliganism) बल्कि शादी में आए लोगों से मारपीट तक कर डाली. इससे खफा हुआ पीड़ित परिवार और उनके आसपास के लोग शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामला बढ़ता देखकर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी वहां पहुंच गए. यह मामला जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस आतंक के चलते फेरे भी रात के अंधेरे में छिपकर करवाने पड़े. पीड़ित परिवार ने बताया शनिवार रात को समुदाय विशेष के कुछ युवक लाठी डंडे लेकर शादी समारोह में पहुंचे. युवकों ने वहां जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. युवकों ने शादी समारोह में आए मेहमानों और घर वालों के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे वहां इतनी दहशत फैल गई कि फेरे भी रात के अंधेरे पर छिपकर करवाने पड़े. शादी समारोह में की गई गुंडई की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं. परिवार ने पुलिस को भी विडियो फुटेज सौंपे हैं. बीजेपी नेता चतुर्वेदी बोले पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जयपुर में मुख्यमंत्री आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर और विधायकपुरी पुलिस थाने के बगले में रात में समुदाय विशेष के युवक मारपीट कर गए और पुलिस वहां समय पर नहीं पहुंची. बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इस इलाके में काफी समय से समुदाय विशेष के गुंडों का आंतक हैं. ये लोग अक्सर दूसरे समुदाय के घरों में पत्थर फेंककर आंतक मचाते हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. आरोपियों का मकसद ही केवल आंतक फैलाना था उन्होंने आरोप लगाया कि इन गुंडों को गहलोत सरकार का संरक्षण है. पुलिस का कहना है कि उसने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों का मकसद ही केवल आंतक फैलाना था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Jaipur news, Marriage ceremony, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 15:43 IST