भेष बदलकर चेकिंग करने निकलीं महिला IPS ऑफिसर झूठी लूट की दी जानकारी देखें वायरल वीडियो
भेष बदलकर चेकिंग करने निकलीं महिला IPS ऑफिसर झूठी लूट की दी जानकारी देखें वायरल वीडियो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिस बल भी महिला की भेष भूषा को पहचान नहीं पाए. वो पीड़ित समझकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.
Viral Video: किसी शहर में पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है या नहीं ये पता लगाने के लिए ऑफिसर तरह-तरह के तरकीब अपनाते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों उत्तर प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला आईपीएस ऑफिसर ये पता लगाने के लिए निकल पड़ीं कि उनके ज़िले में पुलिस लोगों की शिकायत ठीक से सुनती है या फिर नहीं. इसके लिए उन्होंने बकायदा अपना भेष बदला और झूठी शिकायत दर्ज करवाई.
यूपी के औरया ज़िले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी चारु निगम ने स्थानीय अधिकारियों की सतर्कता और प्रतिक्रिया समय की जांच करने के लिए अपना भेष बदला. इसके बाद उन्होंने खुद डायल 112 पर फोन किया और लूट की झूठी घटना की जानकारी दी. तत्काल मौके पर पुलिस भी चंद मिनट में पहुंच गई.
मिशन कामयाब
खुद औरिया पुलिस ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही.’ जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही। pic.twitter.com/I4n3yJoUHP
— Auraiya Police (@auraiyapolice) November 3, 2022
क्या हुआ मौके पर?
वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिस बल भी महिला की भेष भूषा को पहचान नहीं पाए. वो पीड़ित समझकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. एसपी को पुलिस का रिस्पांस संतोषजनक मिला. इसके बाद एसपी ने अपने चेहरे से सॉल को हटाया तो वहां मौजूद सिपाही और दरोगा उन्हें देख कर हैरान रह गए. ये सब सूट में खड़ी महिला को सेल्यूट करने लगे.
क्या कह रहे हैं लोग?
वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन की बाढ़ सी आ गई. जहां कुछ ने दावा किया कि आईपीएस निगम ने इस प्रयोग को करना अच्छा समझा, वहीं अन्य ने पूरे ऑपरेशन को ड्रामा बताया. एक यूजर ने कहा, ‘लूट अगर असली होती तो ये नजर देखने को नहीं मिलता..’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: OMG Video, UP police, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 15:15 IST