योगी आदित्यनाथ की दृष्टि में यज्ञ क्या है भारतीयता हमें क्या सिखाती है जापानी इंसेफेलाइटिस पर बताई बड़ी बात
योगी आदित्यनाथ की दृष्टि में यज्ञ क्या है भारतीयता हमें क्या सिखाती है जापानी इंसेफेलाइटिस पर बताई बड़ी बात
UP News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इस कॉलेज की भूरी-भूरी प्रशंसा की और यहां की उपलब्धियों का बखान किया. इसके बाद सीएम ने उद्यमियों व व्यापारियों से मुलाकात की और गोरखपुर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने इंसेफेलाइटिस को काबू किए जाने को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. साथ ही यहां ‘वास्तविक यज्ञ’ की परिभाषा भी बताई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बीआरडी कॉलेज के 50 साल पूरे होने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस अवसर पर कहा, सबसे पहले कोई व्यक्ति हो या संस्था, 50 साल का कार्यकाल उसके लिए मायने रखता है. एक समय ऐसा था कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया था. इसे यहां से मूव (स्थानांतरित) किए जाने का भी संकट आ गया था. लेकिन, आज चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में देश और दुनिया के अंदर बहुत कुछ नया हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज है.
योगी ने आगे कहा, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में यूएस और यूरोप भारत से बहुत आगे हैं, लेकिन कोरोना प्रबंधन में भारत का परिणाम इनसे कहीं आगे है. 1977-18 से 2017 तक यहां मौत का खेल होता था. जापान से गोरखपुर इंसेफेलाइटिस का वैक्सीन पहुंचने में 100 साल लग गए. कोरोना प्रबंधन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जो सुविधाएं एम्स में हैं, उससे कम सुविधा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नहीं है. यहां के एक डॉक्टर ने हिंदी में मेडिकल पुस्तक लिखकर मुझे दी है. आज हमने 95 फीसदी इंसेफेलाइटिस से मौत के आंकड़ों को कम कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हम सबको, हमारे जीवन को भारतीय मनीषा ने तय करके रखा है. भारतीयता की पहचान ही इस बात के लिए है कि वह अपने जीवन में कृतज्ञता ज्ञापित करना सीखें. केवल धार्मिक कर्मकांड ही यज्ञ नहीं होता, शिक्षण के साथ जोड़ना भी एक यज्ञ है. माता-पिता का सम्मान करना और उनके कार्यों को आगे बढ़ाना भी एक यज्ञ है. जिस संस्था ने हमें देश दुनिया के सामने एक पहचान दी है, उस शिक्षण संस्थान के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए.
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से बीआरडी मेडिकल कॉलेज को इंफ्रास्ट्रक्चर लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. लगभग हर जिले में इस समय मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और अब हमें रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा. इसके बाद सीएम मोयीग ने एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया. इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और इस मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Yogi adityanath, Yogi Adityanath Sarkar, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 15:05 IST