IIT से बिना जेईई मेन के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलेगा एडमिशनजानें तमाम डिटेल
IIT से बिना जेईई मेन के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलेगा एडमिशनजानें तमाम डिटेल
IIT Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. लेकिन अब इसके बिना भी आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकते हैं.
IIT Course: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले युवाओं का सपना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का होता है. लेकिन युवाओं को इस सपने को पूरा करने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से पढ़ाई करना नामुमकिन है. लेकिन अगर आप इस परीक्षा को पास करने में असफल रहते हैं, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आईआईटी के ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जेईई मेन और एडवांस्ड के बिना भी एडमिशन पा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने मैथ्स कोर्स के माध्यम से ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ (OOBT) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों, कॉलेज के छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के बीच क्रिएटिव थिंकिंग को बढ़ावा देना है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त है. सभी चार स्तरों के लिए ओओबीटी कोर्स 10 अगस्त से शुरू होगा.
यह कोर्स सभी के लिए निःशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है. ‘ओओबीटी’ प्रोग्राम में चार लेवल शामिल है. इसमें से प्रत्येक 10 सप्ताह तक समय-समय पर असाइनमेंट और समाधान दिए जाते हैं. आईआईटी मद्रास प्रवर्तक की योजना वर्किंग प्रोफेशनल्स और रिसर्चरों के अलावा दस लाख स्कूली और कॉलेज के छात्रों तक पहुंचने की है.
OOBT कोर्स IIT मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन के माध्यम से पेश किया जा रहा है. यह IIT मद्रास द्वारा स्थापित एक सेक्शन 8 कंपनी गैर-लाभकारी कंपनी है और जिसे नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (NM-ICPS) के तहत भारत सरकार के साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वित्त पोषित किया गया है. OOBT कोर्स श्री सदागोपन राजेश, मैथ्स टीचर और आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के संस्थापक-निदेशक द्वारा डिजाइन और संचालित किया गया है.
उम्मीदवार जो भी देशभर के चुनिंदा शहरों में केंद्रों पर आयोजित एक वैकल्पिक, व्यक्तिगत रूप से आयोजित परीक्षा के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मामूली शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को उनके परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर आईआईटी मद्रास प्रवर्तक द्वारा जारी ग्रेड सर्टिफिकेट दिया जाएगा. कोर्स के लिए व्यक्तिगत रूप से आयोजित परीक्षा दिसंबर 2024 में देशभर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
India Post में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10वीं पास करें आवेदन, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
खटाखट पेपर लीक को रोकने की तैयारी… किस राज्य में क्या है कानून और कौन सी सरकार बना रही है ड्राफ्ट, जानें डिटेल
Tags: Iit, IIT Madras, Jee mainFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed