दुनिया में बढ़ रहा भारत का रुतबा पुतिन बोले- पीएम मोदी अपने देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं

World Story: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह शख्सियत हैं, जो अपने लोगों के हित के लिए खुद की स्वतंत्र विदेश नीतियां बना सकते हैं. भारत पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए जाने की कोशिशों के बावजूद, एक आइस-ब्रेकर की तरह उन्होंने भारत के हित के लिए उसी दिशा में सफर जारी रखा. भारत ने विकास के मामले में जबरदस्त सफलता हासिल की है. उसका भविष्य स्वर्णिम है.

दुनिया में बढ़ रहा भारत का रुतबा पुतिन बोले- पीएम मोदी अपने देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं
हाइलाइट्सरूस की राष्ट्रपति पुतिन ने बांधे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुलकहा- अपने देश के नागिरकों के लिए कुछ भी कर सकते हैं पीएम मोदीभारत ने विकास के मामले में जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देशभक्त हैं. वे वह शख्सियत हैं, जो अपने लोगों के हित के लिए खुद की स्वतंत्र विदेश नीतियां बना सकते हैं. भारत पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए जाने की कोशिशों के बावजूद, एक आइस-ब्रेकर की तरह उन्होंने भारत के हित के लिए उसी दिशा में सफर जारी रखा. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत ने विकास के मामले में जबरदस्त सफलता हासिल की है. उसका भविष्य स्वर्णिम है. भारत और रूस ने परस्पर सहयोग की नींव पर अपने विशेष संबंध स्थापित किए हैं. गौरतलब है इससे पहले पुतिन ने पश्चिमी देशों को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी भी दी थी. उन्होंने पश्चिमी देशों पर बड़ा आरोप लगाया कि वे यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करना चाहते हैं. पुतिन ने यह बात अंतरराष्ट्रीय नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन में कही. उन्होंने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन के खिलाफ “खतरनाक और खूनी” वर्चस्व के खेल में अन्य देशों को अपनी शर्तों को निर्धारित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन में अपने सैनिकों को हमले के मकसद से भेजा था. रूसी नेता ने चेतावनी दी कि “जो इस संघर्ष को बढ़ावा देगा वह मुसीबत को निमंत्रण देगा.” पुतिन ने दावा किया कि “मानव जाति को अब चुनाव करना है. या तो समस्याओं का बोझ बढ़ाते रहें जो हर हाल में हम सभी को कुचल देंगी या ऐसे समाधान खोजने की कोशिश करें जो संभव है कि आदर्श नहीं हों, लेकिन फिर भी काम करेंगे और दुनिया को अधिक स्थिर और सुरक्षित बना सकते हैं.” रूस पश्चिम का दुश्मन नहीं- पुतिन पुतिन ने कहा कि रूस पश्चिम का दुश्मन नहीं है, लेकिन पश्चिमी नव-उदारवादी अभिजात वर्ग के फरमान का विरोध करना जारी रखेगा. पुतिन ने कहा हमारा स्लोगन ‘हम अपने आदमी का त्याग नहीं करते,’ हर रूसी नागरिक के अंतर्मन में है. अपने नागरिकों के लिए लड़ने का जज्बा सामाजिक एकजुटता का तानाबाना बुनता है. अगर यूक्रेन के खिलाफ विशेष ऑपरेशन न चलाया होता तो रूस की स्थित बद्तर हो जाती.  यह ऐतिहासिक तथ्य है कि रूस और यूक्रेन के लोग एक हैं. पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को सिविल वॉर बताया. परमाणु हथियारों को लेकर पुतिन ने कहा कि जब तक इन शस्त्रों का अस्तित्व है, तब तक इनके इस्तेमाल का खतरा बना रहेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Narendra modi, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 00:36 IST