RTE एडमिशन को लेकर डीएम सख्त स्कूलों को 7 दिनों का अल्टीमेटम
RTE एडमिशन को लेकर डीएम सख्त स्कूलों को 7 दिनों का अल्टीमेटम
RTE Admission: डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. उनके इस कदम से बच्चों को शिक्षा के अधिकार का हक मिल सकेगा.
School RTE Admission: शिक्षा का अधिकार के तहत लखनऊ में एडमिशन को लेकर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने 62 स्कूलों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. 7 दिन के अंदर अगर स्कूल RTE के तहत बच्चों का एडमिशन नही करेंगे, तो 8वें दिन स्कूल को सील कर दिया जाएगा.
लखनऊ के कई नामी स्कूल RTE के तहत होने वाले एडमिशन नही कर रहे हैं. इस पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने 62 स्कूल संचालकों को बैठक कर फटकार लगाई है. डीएम सूर्य पाल गंगवार कई नामी स्कूलों पर सख्त कदम उठाए हैं. लखनऊ के 62 स्कूलों में 1100 के करीब बच्चों का RTE के तहत एडमिशन किया जाना है.
RTE के तहत इन स्कूलों में एडमिशन नहीं होने से कई बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया है और इन स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए जल्द से जल्द कहा है. सूर्य पाल गंगवार की इस कार्रवाई से शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को उनका हक मिलेगा.
ये भी पढ़ें…
IIT को टक्कर देता है यह कॉलेज! 1 करोड़ से अधिक का मिलता है पैकेज, ऐसे पाएं यहां दाखिला
MBBS की हासिल की डिग्री, काम के साथ UPSC की तैयारी, अब डॉक्टर से बनीं IAS Officer
Tags: Education news, IAS Officer, School AdmissionFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed