हिजाब के बाद मुंबई के कॉलेज का स्टूडेंट्स को नया फरमान अब इस ड्रेस पर रोक

Mumbai College New Dress Code: कॉलेज में हिजाब बैन को लेकर महाराष्‍ट्र में राजनीति पहले ही गरमाई हुई थी. अब इसी कॉलेज की तरफ से एक नया फरमान जारी किया गया है. कॉलेज ने कैम्‍पस में जीन्‍स और टीशर्ट पहनकर आने पर भी बैन लगा दिया है.

हिजाब के बाद मुंबई के कॉलेज का स्टूडेंट्स को नया फरमान अब इस ड्रेस पर रोक
हाइलाइट्स मुंबई के कॉलेज ने पहले हिजाब पर बैन लगा दिया था. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने हिजाब बैन पर रोक हटाने से इनकार कर दिया. अब कॉलेज ने जीन्‍स और टीशर्ट पहनने पर भी बैन लगा दिया है. नई दिल्‍ली. मुंबई के एक कॉलेज ने हिजाब पर बैन लगाने के एक दिन बाद एक नया फरमान जारी कर दिया है। अब कैंपस में जीन्‍स और टीशर्ट पहनने पर भी रोक लगा दी गई है. कॉलेज की तरफ से कहा गया कि कटी-फटी जीन्‍स, टीशर्ट और शरीर के अंग दिखाने वाले कपड़ों के कैंपस में पहनने पर प्रतिबंध रहेगा. चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज के प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि छात्राएं परिसर में “फॉर्मल और सभ्य” पोशाक पहनकर आएं. कॉलेज की तरफ से गेट पर नोटिस लगाए गए हैं जिसमें कहा गया, “छात्रों को परिसर में औपचारिक और सभ्य पोशाक पहननी चाहिए. वे हाफ शर्ट या फुल शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं. लड़कियां भारतीय और पश्चिमी पोशाक पहन सकती हैं. छात्रों को ऐसी कोई भी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए जो धर्म या सांस्कृतिक असमानता को दर्शाती हो. जींस, टी-शर्ट, खुले कपड़े और जर्सी पहनने की अनुमति नहीं है.” इससे पहले 27 जून, 2024 को भी कॉलेज की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था क‍ि “हिजाब, बुर्का, नकाब, स्टोल, टोपी पर कॉलेज परिसर में प्रतिबंध रहेगा. इस फैसले के खिलाफ नौ युवतियों ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दो जजों की बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि वो कॉलेज प्रशासन के निर्णय में हस्‍तक्षेप करना नहीं चाहते हैं. कुछ छात्रों की तरफ से कहा गया था कि उन्‍होंने कॉलेज का नोटिस नहीं पढ़ा था. जीन्‍स और टीशर्ट में आने के चलते उन्‍हें अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई थी. Tags: Maharashtra News, Maharashtra news today, Mumbai News, Mumbai news today, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed