Gujarat Assembly Election Result: बयाद में बागी से ही मिली भाजपा को मात धवलसिंह जाला जीते कांग्रेस तीसरे पर

Bayad Assembly Election Result 2022- बयाद विधानसभा सीट से भाजपा के बागी धवलसिंह जाला ने भाजपा प्रत्याशी भिकिबेन परमार को 5,818 वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जाला को 67,078 वोट मिले, जबकि परमार ने 61,260 मत हासिल हुए. यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

Gujarat Assembly Election Result: बयाद में बागी से ही मिली भाजपा को मात धवलसिंह जाला जीते कांग्रेस तीसरे पर
हाइलाइट्सबयाद में कांग्रेस का रहा कब्जा, लेकिन 2007 में खिला था कमलभाजपा ने भिकिबेन परमार को दिया था टिकट तो धवलसिंह जाला ने की बगावत बयाद (गुजरात). बयाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के बागी धवलसिंह जाला (Dhavalsinh Jala) ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रत्याशी भिकिबेन परमार (Bhikiben Parmar) को 5,818 वोटों के अंतर से हराया. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जाला को 67,078 वोट मिले जबकि परमार ने 61,260 मत प्राप्त किये. पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह अरावली जिले में इस विधानसभा क्षेत्र में 29,579 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर बयाद सीट जीती थी, लेकिर बाद में वह भाजपा में चले गये थे. परंतु, अब वह कांग्रेस में लौट आये हैं. जाला गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के उपाध्यक्ष हैं. यह ठाकोर समुदाय के अधिकारों की पैरोकारी करने वाला संगठन है. बयाद में कांग्रेस का रहा कब्जा बयाद को उत्तर गुजरात में कांग्रेस की मजबूत पकड़ वाली सीट समझा जाता है. कांग्रेस 80 के दशक से इस सीट पर चुनाव जीतती आ रही है, बस 2007 अपवाद रहा, जब भाजपा ने यहां कमल खिलाया था. भाजपा ने भिकिबेन परमार को दिया था टिकट ठाकोर समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर के करीबी समझे जाने वाले जाला 2019 में भाजपा में चले गये थे. जब भाजपा ने भिकिबेन परमार को टिकट देने का फैसला कर लिया तब जाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 21:38 IST