AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बल्लेबाज करते हैं डबल धमाल अब मार्नस लाबुशेन ने भी बना दिया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का बल्ले से रन निकलना नहीं रुक रहे हैं. लाबुशेन ने मेहमान टीम के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया है.

AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बल्लेबाज करते हैं डबल धमाल अब मार्नस लाबुशेन ने भी बना दिया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लाबुशेन ने पहली और दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिए थे. पहली पारी में उन्होंने 220 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. (AP) मार्नस लाबुशेन इस तरह डबल धमाल करने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे ऊपर अलग-अलग टीमों के सात बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की पहली पारी में डबल और दूसरी पारी शतक लगाया है. (AP) लाबुशेन ने अपने पहले टेस्ट मैच में भी डबल धमाल किया था. उस दौरान भी उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए थे. उनसे पहले डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल ने ऐसा कारनामा किया था.(AP) इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के डग वॉल्टर का नाम है. उन्होंने 1969 में सिडनी के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ही डबल धमाल किया था. पहली पारी में 242 रन बनाए थे जबकि दूसरी में 103 रनों की पारी खेली थी. (PIC: AP) इस लिस्ट दो ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने 300 का आंकड़ा छू लिया था और उसके बाद दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ दी. यह कारनामा करने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा और इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं. दोनों खिलाड़ियों ने डबल धमाल में 333 और 309 रनों की पारियां खेली थी. (AP) डबल धमाल करने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. वह यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी जबकि दूसरी में 220 रन बनाए थे. (Sunil Gavaskar/Instagram) इस लिस्ट में शामिल चार खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डबल धमाल किया है. जिसमें दो लाबुशेन सहित दो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं. वहीं, पूर्व भारतीय सुनील गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की थी. पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी कैरेबियाई टीम को आड़े हाथों लिया था. (Marnus Labuschagne Instagram) मार्नस लाबुशेन ने अब शतकों की हैट्रिक लगा दी है. दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दे दिया है. वह पहले दिन नाबाद 114 रन बना चुके हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड भी बेहतरीन शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. (Marnus Labuschagne Instagram) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 21:20 IST