CBSE बोर्ड परीक्षा कब होगी 10वीं-12वीं के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन जानें फीस

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी स्टूडेंट्स साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे, वह ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 4 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन नहीं करने वालों को लेट फीस जमा करनी होगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा कब होगी 10वीं-12वीं के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन जानें फीस
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025 Registration). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 क्लास 10, 12 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 04 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश दिए जा चुके हैं. स्कूलों को तय सीमा के अंदर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की लिस्ट सीबीएसई बोर्ड को भेजनी होगी. सीबीएसई बोर्ड क्लास 10, 12 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को शुरू हो गई थी. लेट फीस भरने से बचने के लिए स्टूडेंट्स को 4 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) तक रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. CBSE Board Exam 2025 Registration Fees: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है? सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ स्टूडेंट्स को निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी. जनरल कैंडिडेट्स को 5 विषयों की फीस के तौर पर 1500 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद हर एक्सट्रा विषय के लिए स्टूडेंट को 300 रुपये प्रति विषय देने होंगे. 4 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म नहीं भरने वाले स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म जमा सकते हैं. बता दें कि विजुअली इम्पेयर्ड स्टूडेंट्स को फीस नहीं भरनी होगी. यह भी पढे़ं- IPS शशांक जायसवाल कौन हैं? सड़क पर घायल शख्स के लिए बने ‘फरिश्ता’ CBSE Board Exam 2025 Date: 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब होगी? स्टूडेंट्स के साथ ही सीबीएसई बोर्ड स्कूल को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट्स फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें. रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी डिटेल में सुधार नहीं किया जा सकता है और यही जानकारी आगे तक काम आएगी. इसलिए बेहतर यही होगा कि फॉर्म भरते समय सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक कर लिया जाए. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. यह भी पढ़ें- मेडिकल कोर्स में फिर बदलाव, सिलेबस से बाहर हुए ये चैप्टर, वापस लिया बड़ा आदेश CBSE Board Website: सिर्फ इस वेबसाइट पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फॉर्म सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स परीक्षा संगम के पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं (Pariksha Sangam Portal). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी इसी वेबसाइट- parikshasangam.cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्कूल इन रजिस्ट्रेशंस को प्रोसेस करेंगे. उन्बें एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स सीबीएसई बोर्ड तक पहुंचानी होगी. इसमें किसी भी तरह की देरी न करें. Tags: Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed