हरियाणाः युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

इस संदर्भ में पुंडरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी जांच का जिम्मा सीआईए-1 पुलिस को सौंपा गया था और सीआईए पुलिस की टीम ने 14 नवंबर 2022 को मुंबई में दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए युवक को सकुशल छुड़ा लिया गया था. आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था.

हरियाणाः युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
कैथल. युवक को कनाडा भेजने के नाम पर कलकत्ता में अपहरण करके परिवार से रुपये मांगने वाले गैंग के 8 अन्य सदस्यों को सीआईए वन पुलिस ने कलकत्ता से काबू किया है. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सीआईए पुलिस की टीम कैथल पहुंची. कैथल के पुलिस अधीक्षक ने सीआईए वन परिसर में प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि कैथल की सीआईए पुलिस ने कलकत्ता में एक ऑपरेशन चला कर नेपाल के 6 लड़के और 2 लड़कियों को मुक्त करवाया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार बाकल गांव के रहने वाले अमृतपाल की शिकायत के अनुसार के अनुसार, वह अपने भाई विक्रम को विदेश भेजना चाहता था और गांव के रहने वाले अवतार सिंह ने उसे यूपी के रिठौरा निवासी गुरुदेव और रुद्रपुर निवासी देवेंद्र से मिलवाया, जो उसके भाई को 8 अक्टूबर को घर से कनाडा के लिए लेकर गए थे. कलकत्ता में जाकर उसके भाई को बंधक बनाते हुए उसके डॉलर छीन लिए थे और रिहाई के एवज में 13 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. इस संदर्भ में पुंडरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी जांच का जिम्मा सीआईए-1 पुलिस को सौंपा गया था और सीआईए पुलिस की टीम  ने 14 नवंबर 2022 को मुंबई में दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए युवक को सकुशल छुड़ा लिया गया था. आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. आपके शहर से (कैथल) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कैथल अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार HTET 2022 admit card: HTET पेपर 1, 2 और 3 के लिए एचटीईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी हरियाणाः करनाल के युवक की कनाडा में मौत, स्टडी वीजा पर गया था 20 साल का कार्तिक हरियाणाः भिवानी में गोरक्षक-बजरंग दल का छापा, 20-25 किलो गोमांस सहित 4 युवक डिटेन, सप्लायर फरार ईमानदारी की मिसाल! बस में 1 लाख छोड़कर चला गया यात्री, खलासी को मिला तो बुलाकर लौटाया हरियाणाः बच्ची बार-बार मांगती थी स्तनपान से दूध,नाराज मां ने मौत को गले लगाया हरियाणाः स्पोर्ट्स मीट में दौड़ते वक्त गश खाकर गिरा 10वीं का स्टूडेंट दक्ष, नाक से निकला खून, मौत हरियाणाः रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, चालक की मौत, 15 छात्रों सहित 40 घायल OMG! चोरों ने रेल लाइन को ही गाड़ी पर कर लिया था लोड; मगर गाड़ी पलट गई, जानें मामला Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति, नर्मदा को चढ़ाई चुनरी, PHOTOS नेशनल चैंपियन हिंदू पहलवान को 16 साल की मुस्लिम लड़की से हुआ प्यार, धर्म बदलकर किया निकाह, अब मांगी सुरक्षा हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कैथल अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार जांच के दौरान पता चला था कि मुंबई निवासी सुनील केजरीवाल इस गैंग का सरगना है, जो कोलकाता में रहकर विदेश जाने वाले युवक और युवतियों का अपहरण कर अपने ठिकाने पर रखता है. खुलासा होने के बाद कैथल की पुलिस पार्टी को कोलकाता के लिए रवाना किया गया था और इस पुलिस पार्टी ने कोलकाता के डायमंड पार्क में एक मकान में दबिश देकर नेपाल के 6 लड़के और 2 लड़कियों को सकुशल रिहा करवाया. इस दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो कोलकाता एक उत्तर प्रदेश और बाकी 6 आरोपी हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं. अब गिरफ्तार किए गए आरोपी कोलकाता निवासी प्रवीण उपाध्याय, मोहम्मद हुसैन , उत्तर प्रदेश निवासी अनिल कुमार और करनाल रहने वाले रवि कुमार, प्रिंस पंकज उर्फ राका, मोहित कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं, हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. पहले से गिरफ्तार आरोपी शशांक मोहन कुरेशी, समीर काजी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और बाकी बचे शेष आरोपियों को पुलिस आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana police, Kaithal newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 13:28 IST