पिता AC मैकेनिक बेटे ने टॉप IIM से किया MBA 1 कमरे वाले घर में रहकर की पढ़ाई
CAT Success Story: कैट परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है. कई सालों की कोचिंग और कठिन मेहनत के बाद भी इसे पास कर पाना आसान नहीं है. लेकिन एसी मैकेनिक के बेटे रजिन मंसूरी ने इसी परीक्षा को 2 बार पास किया.
