यहां 20 रुपए में मिलेगा मुंबई का वड़ा पाव स्वाद के शौकीनों की लगती है भीड़
Food Recipes: यूपी के गाजियाबाद में आप 20 रुपए में मुंबई का असली वड़ा पाव का स्वाद ले सकते हैं. यहां स्वाद के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है. कम कीमत होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में खाने के लिए लोग पहुंचते हैं.
