इंजीनियर युवराज की मौत मामले में और कितने अधिकारी नपेंगे SIT की जांच के दायरे में आया अब ये बड़ा नाम
Engineer Yuvraj Mehta Death Case: नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. टूटी नाली और बैरिकेड न होने की लापरवाही ने एक होनहार जान ले ली. अब इस मामले में एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड तक को लपेटे में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं और अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं. जानें वह कौन-कौन विभाग और उसके प्रमुख नोएडा अथॉरिटी के साथ कॉर्नडिनेशन करते हैं और उनके आलाधिकारी कितने जिम्मेदार हैं?