17 साल से छुपा बैठा था शख्स देखते ही पुलिस ने पूछा नाम- सुनते ही अफसर ने

Rohtas News: उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है. बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा गया. वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था. इधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था.

17 साल से छुपा बैठा था शख्स देखते ही पुलिस ने पूछा नाम- सुनते ही अफसर ने
रोहतास. बिहार के रोहतास जिला के अकोढीगोला थाना के देवरिया गांव से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. दरअसल यहां 17 सितंबर 2008 को जिस व्यक्ति की हत्या की खबर आई थी और उसके हत्या के आरोप में चार लोगों को जेल भेज दिया गया था. वह व्यक्ति वापस आ गया है. उसके सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. बता दें, 17 सितंबर 2008 को अकोढीगोला थाना में नथुनी पाल के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें गांव के ही चार व्यक्ति पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा था. पुलिस ने मामले को सही पाते हुए जांच की तथा नथुनी पाल की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. काफी मशक्कत के बाद जेल तथा बेल का खेल चलता रहा. इसी बीच उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को खोज निकाला है. अब रोहतास पुलिस से लेकर अकोढीगोला पहुंची है. झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को किया बरामद उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है. बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा गया. वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था. इधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था. बताया जाता है कि नथुनी पाल के माता-पिता की निधन के बाद वह अपने रिश्ते के चाचा रत्ती पाल के यहां रहता था. अचानक जब वह घर से गायब हो गया, तो नथुनी पाल के मामा बाबूलाल पाल ने बिहार के अकोढीगोला थाना में नथनी पाल के चाचा रति पाल और उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर दिया. पुलिस ने भी जांच में मामले को सही पाते हुए रति पाल तथा उसके तीन पुत्रों सत्येंद्र पाल, विमलेश पाल तथा भगवान पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. काफी मुश्किल के बाद इन लोगों को जमानत मिली. उधर इस तनाव में रतिपाल का निधन भी हो गया. नथुनी पाल से रोहतास पुलिस कर रही है पूछताछ फिलहाल नथुनी पाल को बिहार पुलिस रोहतास लेकर आ गई है और अकोढीगोला थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. किस परिस्थिति में 2008 में वह यहां से गायब हो गया और इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? अब जबकि नथुनी पाल वापस आ गया है तो उसके हत्या के आरोप में प्रताड़ना झेल रहे भाइयों ने राहत की सांस ली है. बता दें, नथुनी पाल की हत्या के आरोप लगने के बाद गांव के लोगों ने परिवार का भी बहिष्कार कर दिया था. Tags: Amazing story, Rohtas Nagar, Sasaram newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 18:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed