राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा नई बस सर्विस अब आराम से करें माता वैष्णो देवी के दर्शन

जयपुर से वैष्णो माता के लिये शुरू हुई नई रोडवेज बस: राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने वैष्णोदेवी के भक्तों को बड़ा तोहफा देते हुये उनके लिये जयपुर से कटरा (Jaipur to Katra) के लिये आज से नई बस सेवा शुरू कर की है. यह बस सुबह 6.17 बजे जयपुर से रवाना होकर 22 घंटे का सफर कर अगले दिन तड़के 4 बजे कटरा पहुंचेगी. इस बस में प्रति यात्री किराया 1085 रुपये रखा गया है.

राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा नई बस सर्विस अब आराम से करें माता वैष्णो देवी के दर्शन
जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है. रोडवेज ने जयपुर से कटरा (Jaipur to Katra) के बीच नई बस सेवा शुरू की है. यह नई बस 6 जुलाई यानी आज से शुरू की गई है. रोडवेज प्रबंधन ने यह बस खास तौर पर श्रृद्धालुओं के लिए चलाई है. जो लोग कम पैसों में माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं वे इस बस का लाभ उठा सकते हैं. यह बस जयपुर से सुबह 6.17 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4 बजे कटरा पहुंचेगी. राजस्थान रोडवेज की ओर से जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार जयपुर से रवाना होने के बाद यह बस दोपहर 1.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहां से रवाना होकर शाम को 7.15 बजे लुधियाना और रात 10.10 बजे जालंधर पहुंचेगी. बस रात तीन बजे जम्मू और तड़के 4 बजे कटरा पहुंचेगी. इस बस का प्रति यात्री किराया 1085 रुपये निर्धारित किया गया है. दिल्ली, लुधियाना और जालंधर के अन्य यात्रियों को भी मिलेगा फायदा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये जयपुर-कटरा बस शुरू की गई है. वाया दिल्ली मार्ग से संचालित होने वाली इस बस सेवा का लाभ श्रद्धालुओं के अलावा जयपुर, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर और जम्मू की यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा. रोडवेज लगातार कर रही है यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज बसों के अपने जंबो बेड़े के जरिये यात्रियों की सुविधाओं में लगातार इजाफा करने का प्रयास कर रहा है. रोडवेज प्रबंधन लगातार उन मार्गों के अध्ययन में जुटा है जिनमें यात्रियों के लिये या तो बसों का अभाव है या फिर उन रूट्स पर सीमित संख्या में गिनीचुनी बसें चल रही हैं. रोडवेज का प्रयास है कि राजस्थान के यात्रियों को देश के प्रसिद्ध देवस्थलों और अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिये ज्यादा से ज्यादा बसें उपलब्ध कराई जाये ताकि यात्रियों को भी फायदा मिले और रोडवेज की आय भी बढ़ सके. उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज अपने तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार घाटे में चल रही है. इसके कारण रोडवेजकर्मी आये दिन आंदोलन करते रहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Mata Vaishno Devi, Rajasthan news, Rajasthan RoadwaysFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 08:44 IST