दिल्ली में ससुरालियों के घर संदिग्ध हालात में मिला हरियाणा के रेसलर शुभम का शव जहर देकर मारने का आरोप
दिल्ली में ससुरालियों के घर संदिग्ध हालात में मिला हरियाणा के रेसलर शुभम का शव जहर देकर मारने का आरोप
शुभम प्रोफेसनल रेसलिंग में हाल हि में सिंगापुर में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापिस लौटे थे. अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर जीत का परचम लहराया था.
महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के इंटरनेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिह का उसके सुसराल उतम नगर, दिल्ली में संदिग्ध हालात में शव मिला है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि रेसलर शुभम की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई, लेकिन शुभम के परिजन सुसराल के लोगों पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं. शुभम के ससुरालियों का कहना है कि उसने स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है. दिल्ली पुलिस ने मृतक खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया है. वहीं, शुभम का पैतृक गांव पृथ्वीपुरा में उसका दाह संस्कार कर दिया गया.
खिलाड़ी का शव जैसे ही गांव पृथ्वीपुरा में पहुंचा तो चिखपुकार मच गई. उसकी बहन व मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मरने से पहले रेसलर खिलाड़ी शुभम ने फेसबुक पर लाइव होकर उनकी 8 माह की बेटी न देने का आरोप सुसराल के लोगों पर लागाया. रेसलर ने लाइव फेसबुक पर सुसराल के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था.
जानकारी के अनुसार, 15 मार्च 2021 में दिल्ली में उत्तम नगर की सुरभि से शुभम की शादी हुई थी. दोनों की 8 माह की बच्ची है. 20 दिन पहले पति-पत्नी महासर मंदिर में आकर पत्रकार वार्ता कर अटेली में रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की बात कह रहे थे. फिर अचानक पति-पत्नी के बीच क्या हुआ कि उनके बीच में दरार पड़ गई.
हालांकि शुभम के जीजा जय प्रकाश के अनुसार, शुभम को डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे और रुपये के चक्कर में ही पति-पत्नी का झगड़ा हुआ है. शुभम यह बता कर गया था कि वह अपनी बेटी से मिलने सुसराल जा रहा हूं. सुसराल गया तो उसे पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया तथा फिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
कौन था शुभम
गौरतलब है कि शुभम प्रोफेसनल रेसलिंग में हाल हि में सिंगापुर में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापिस लौटे थे. अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर जीत का परचम लहराया था. अटेली में रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की हुई थी, ताकी यहां के युवाओं की रेसलिंग में रुचि ले सके. शुभम गरीब परिवार में जन्म लेकर यहां तक पहुंचे. शुभम के परिजन सुसराल के लोगों को उसकी मौत के जिम्मेदार मान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi, Haryana policeFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 08:28 IST