मेहनती एंप्लॉयी था ये रोबोट सीढ़ियों से कूदकर क्यों दे दी जान
मेहनती एंप्लॉयी था ये रोबोट सीढ़ियों से कूदकर क्यों दे दी जान
First robot suicide in world: रोबोट सुपरवाइजर गुमी सिटी काउंसिल का एक मेहनती कर्मचारी था जो हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता था. लोगों को रोबोट कर्मचारी बहुत पसंद था क्योंकि यह...
First robot suicide in world: रोबोट के आत्महत्या करने का अपनी तरह का पहला मामला साउथ कोरिया से सामने आया है. दक्षिण कोरिया में गुमी सिटी काउंसिल के लिए काम करने वाले एक सिविल सर्वेंट रोबोट ने सीढ़ियों से ‘कूदकर खुदकुशी’ कर ली है. दुनिया में किसी मशीन यानी रोबोट द्वारा सुसाइड करने का यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उसने काम के बोझ से परेशान होकर जान दे दी है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोबोट सुपरवाइजर गुमी सिटी काउंसिल का एक मेहनती कर्मचारी था जो हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता था. अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट कहती है कि रोबोट ने अज्ञात कारणों से खुद को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया यानी एक प्रकार से सीढ़ियों से कूदकर कर जान दे दी. गुमी सिटी काउंसिल ने कहा कि रोबोट के हिस्से, जिसे रोबोट सुपरवाइजर कहा जाता है, काउंसिल भवन की पहली और दूसरी मंजिल के बीच सीढ़ियों के नीचे बिखरे हुए पाए गए.
कहा जा रहा है कि काम के बोझ के कारण रोबोट तनाव में आ गया था. सुसाइड पॉइंट के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि गिरने से पहले वह काफी देर तक एक ही जगह पर चक्कर लगाता रहा. फिर वह नीचे कूद गया. यह क्यों और कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है. इन टुकड़ों को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इकट्ठा कर लिया है ताकि आगे की जांच की जा सके. कौन था यह रोबोट
गुमी सिटी काउंसिल में ‘रोबोट पर्यवेक्षक’ यानी रोबोट सुपरवाइजर की नियुक्ति अगस्त 2023 में की गई थी. अधिकारी के तौर पर नियुक्त होने वाला यह पहला रोबोट था. इसे कैलिफॉर्निया के रोबोट स्टार्टअप, बियर रोबोटिक्स ने बनाया था. इसके भीतर एक सिविल सेवा अधिकारी का कार्ड भी लगा था. लोगों को रोबोट कर्मचारी बहुत पसंद था क्योंकि यह स्थानीय निवासियों तक कई तरह के सरकारी कागजात पहुंचाता था और लोगों को जरूरी जानकारियां भी देता था.
Tags: Science news, South korea, Tech newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 10:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed