दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर सोच समझकर चढ़ें महंगा पड़ सकता है आपको

Bikaner News : जलदाय विभाग की पानी की ऊंची टंकियों पर चढ़कर अपनी बात मनवाने वाले सावधान हो जाएं. उनको यह सौदा महंगा पड़ सकता है. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने ऐसे ही एक प्रदर्शनकारी को 11 लाख रुपये से ज्यादा को नोटिस भेजा है.

दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर सोच समझकर चढ़ें महंगा पड़ सकता है आपको
बीकानेर. आजकल अपनी किसी भी बात को मनवाने के लिए जलदाय विभाग की पानी की ऊंची टंकियों पर चढ़कर वीरूगिरी करना आम हो गया है. परिजनों से अपनी बात मनवाने के लिए या फिर किसी भी मामले में पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जिसका मन चाहे वह पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. इसके कारण पुलिस प्रशासन को वहां जाब्ता लगाना पड़ता है. प्रदर्शनकारी की बात सुननी पड़ती है. इससे पुलिस प्रशासन का समय और संसाधन दोनों ही जाया होते हैं. ऐसे की एक मामले में बीकानेर पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को 11 लाख 32 हजार 119 रुपये का नोटिस जारी कर यह राशि जमा करवाने का निर्देश दिए हैं. जानकरी के अनुसार यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरपुर इलाके से जुड़ा है. यहां बीते जून माह में राजेन्द्र मेघवाल नाम का युवक अपनी मांगे मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था. राजेन्द्र का कहना था कि उसके खिलाफ दर्ज मामले को रफा दफा किया जाए नहीं तो वह ऊपर से छलांग लगा देगा. युवक के पानी की टंकी पर चढ़ जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. राजेन्द्र को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. दिनभर पुलिस प्रशासन और जाब्ता वहां तैनात रहा था युवक के हंगामे को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, दो तीन थानों का जाब्ता और क्यूआरटी टीम वहां पहुंची. वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. युवक की जान माल की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड समेत अन्य संसाधन जुटाए गए. पुलिस प्रशासन राजेन्द्र से दिनभर समझाइश करता लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. आखिरकार शाम को वह माना और टंकी से नीचे उतारा. इस दौरान दिनभर पुलिस प्रशासन और जाब्ता वहां तैनात रहा. नोटिस मिलने के बाद युवक सदमे में है बाद में राजेन्द्र के खिलाफ पुलिस और जलदाय विभाग ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए थे. अब बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर युवक को 11 लाख 32 हजार 119 रुपये का भुगतान जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह राशि मौके पर तैनात गए पुलिस बल का नियमनुसार सरकारी रेट से भुगतान करने के लिए जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने थाना अधिकारी के मार्फत इस नोटिस को राजेन्द्र मेघवाल को भेजा है. इसमें उस दिन दिनभर वहां तैनात रहे जाब्ते और अन्य संसाधनों का सरकारी रेट के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद युवक सदमे में है. Tags: Bikaner news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 10:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed