यह मर्दानगी की निशानी नहीं है राहुल गांधी पर क्यों बरसे किरेन रिजीजू
यह मर्दानगी की निशानी नहीं है राहुल गांधी पर क्यों बरसे किरेन रिजीजू
Rahul Gandhi News: अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ भाजपा सांसद हेमंग जोशी ने संसद मार्ग थाने में झड़प को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद गेट पर झड़प को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने गुरुवार को हुई झड़प में भाजपा के दो सांसदों को कथित रूप से चोट पहुंचाने के आरोप में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी सांसद को धक्का देना ‘मर्दानगी’ की निशानी नहीं है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की ‘फैशन’ टिप्पणी को लेकर गुरुवार को संसद के एक गेट पर विरोध और प्रतिवाद के दौरान कांग्रेस नेता ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया था, जो साथी सांसद प्रताप सारंगी पर गिर गए थे, जिससे दोनों घायल हो गए. इसके बाद सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3 (5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गुरुवार की घटना, जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे, ‘टाली जा सकती थी’.
संसद कैम्पस में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी मामला दर्ज किया गया है. पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस इस घटना में घायल दो सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और विपक्षी नेता को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से अपराध शाखा को सौंपने पर भी विचार कर सकते हैं.
Tags: Kiren rijiju, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 20:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed