आरोपी के हमनाम होने की मिली सजा तो न्याय की शुरू की लड़ाई पुलिसवाले पर FIR

Bagha News: बिहार के बगहा में रामनगर थानाध्यक्ष रहे पुलिस इंस्पेक्टर ललन कुमार के खिलाफ गंभीर आरोपों में FIR दर्ज की गई है. उन पर 80 वर्ष के भोला साह को बिना सत्यापन गलत गिरफ्तार कर प्रताड़ित करने का आरोप है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने जांच के बाद ललन को दोषी पाया और FIR का निर्देश दिया. भोला के बेटे राजेंद्र साह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. यह मामला नियमों के उल्लंघन और पुलिस की मनमानी का है.

आरोपी के हमनाम होने की मिली सजा तो न्याय की शुरू की लड़ाई पुलिसवाले पर FIR