हिमाचल प्रदेश से भी छोटा है ये देश पर भारत के लिए वरदान से कम नहीं

FDI in India : भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले एक दशक में काफी बढ़ा है. सरकार की नीतियों में सुधार के बाद विदेशी निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है. भारत को मिले कुल एफडीआई में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सा मॉरीशस का है, जिसकी जीडीपी पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश से भी कम है.

हिमाचल प्रदेश से भी छोटा है ये देश पर भारत के लिए वरदान से कम नहीं
नई दिल्‍ली. जब भी विदेशी निवेश की बात आती है तो ज्‍यादातर लोगों के मन में अमेरिका, यूरोप, जापान जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों का नाम आता है, लेकिन भारत के मामले में यह आंकड़ा जरा उल्‍टा है. भारत के कुल प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी एक ऐसे देश की है, जिसकी अर्थव्‍यवस्‍था का आकार हमारे पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश से भी छोटा है. भारत में एफडीआई के मामले में अमेरिका-यूरोप और जापान के देश भी इसके आगे पानी भरते हैं. गौरतलब है कि भारत ने अपनी आर्थिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है, जिसमें अप्रैल 2000 से अब तक करीब 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 85 लाख करोड़ रुपये) का एफडीआई है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की यह रिपोर्ट बताती है कि इक्विटी निवेश, पुनर्निवेशित आय और अन्य पूंजी प्रवाह के मामले में भारत में कुल निवेश अप्रैल से सितंबर, 2024 तक 26 फीसदी बढ़कर करीब 42 अरब डॉलर पहुंच गया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ‘FDI ने भारत के विकास में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाई है, जिससे महत्वपूर्ण गैर-ऋण वित्तीय संसाधन प्राप्त हुए हैं, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा मिला है और रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.’ ये भी पढ़ें – जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी 11 किलोमीटर लंबी सुरंग! सीधे जुड़ेंगे देश के 3 कोने, क्‍या है पूरा प्‍लान? सबसे ज्‍यादा एफडीआई कहां से आया अगर देश में सबसे ज्‍यादा निवेश करने की बात करें तो छोटा सा देश मॉरीशस इस मामले में सबसे आगे है. उसने कुल प्रवाह का 25% योगदान दिया, इसके बाद सिंगापुर 24% के साथ दूसरे स्थान पर रहा. संयुक्त राज्य अमेरिका 10% के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि अन्य महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं में नीदरलैंड (7%), जापान (6%) और यूनाइटेड किंगडम (5%) शामिल थे. इसके अलावा यूएई, केमैन आईलैंड्स, जर्मनी और साइप्रस शामिल थे, जिनका कुल निवेश में 2%-3% का हिस्सा था. हिमाचल प्रदेश की कितनी जीडीपी हिमाचल प्रदेश के बजट के अनुसार, FY24 के लिए हिमाचल प्रदेश का GSDP 1.91 लाख करोड़ रुपये है, जो FY24 के लिए मॉरीशस के GDP 1.36 लाख करोड़ रुपये से बड़ा है. कुल 1 ट्रिलियन डॉलर के FDI प्रवाह में से $709.84 बिलियन पिछले दशक (अप्रैल 2014 से सितंबर 2024) में दर्ज किया गया. यह सदी की शुरुआत से प्राप्त सभी FDI का लगभग 69% है, जो भारत की हालिया आर्थिक नीतियों के तहत विदेशी निवेश में महत्वपूर्ण तेजी का संकेत देता है. Tags: Business news, Economic growth, Foreign investmentFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed