बम एक्सपर्ट लोन वुल्फ अटैक का प्लान ATS को जुबैर के बारे में क्या पता चला
पुणे में गिरफ्तार किए गए अल-कायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी जुबैर के बारे में महाराष्ट्र ATS ने चौंकाने वाली जानकारियां दी है. करीब 15 साल तक आईटी सेक्टर में नौकरी के बाद जुबैन आतंकवाद की राह पर कैसे चला गया और उसने भारत में आतंक फैलाने की क्या साजिश रची थी? चलिये जानते हैं...