खत्‍म हुआ 106 साल का अंधेरा महाकुंभ से रोशन हुई किस्‍मत रोज रच रहा कीर्तिमान

करीब 103 साल से अंधेरे में डूबे प्रयागराज एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग की सुविधा मिल गई है. साथ ही, बीते 27 दिनों में फ्लाइट की संख्‍या 8 से 81 हो गई है और प्रयागराज एयरपोर्ट 26 शहरों से जुड़ गया है. आने वाले दिनों में प्रयागराज के लिए 47 हजार नई सीटें उलपब्‍ध कराई जाएंगी.

खत्‍म हुआ 106 साल का अंधेरा महाकुंभ से रोशन हुई किस्‍मत रोज रच रहा कीर्तिमान