जॉब के लिए आया ईमेल- नौकरी नहीं तो बचपन के प्यार से शादी नहीं वायरल हुआ पोस्ट

Job Application Email: सोशल मीडिया पर एक रिक्रूटर का पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें एक जॉब एप्लिकेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. इस जॉब एप्लिकेशन ईमेल में बचपन के प्यार से शादी और नौकरी के बीच खास कनेक्शन नजर आ रहा है. इस वायरल पोस्ट को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं.

जॉब के लिए आया ईमेल- नौकरी नहीं तो बचपन के प्यार से शादी नहीं वायरल हुआ पोस्ट
नई दिल्ली (Job Application Email). आज के टाइम पर अवसरों की भरमार है लेकिन फिर भी अपने लिए बेस्ट नौकरी ढूंढ पाना सबसे मुश्किल है. एक पोस्ट के लिए 20-25 आवेदन आ जाना बहुत नॉर्मल हो चुका है. एक फीमेल रिक्रूटर ने सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति के जॉब एप्लिकेशन का एक हिस्सा शेयर किया है. उस व्यक्ति ने जॉब एप्लिकेशन फॉर्म में पूछे गए एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि अब लाखों लोग रिक्रूटर को उसे नौकरी पर रखने की सलाह दे रहे हैं. अरवा हेल्थ की फाउंडर और सीईओ, दिपाली बजाज का एक एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है. इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. दिपाली बजाज एक फुल-स्टैक इंजीनियर पोस्ट के लिए नियुक्ति कर रही थीं. उसी दौरान उन्हें एक आवेदन मिला. एप्लिकेशन फॉर्म में उन्होंने कुछ सवाल पूछे थे. इस व्यक्ति ने उसमें अपनी पर्सनल लाइफ, बचपन के प्यार और शादी से जुड़ा जो जवाब लिखा, उसे पढ़कर कोई भी हैरान रह जाए. आप भी देखिए जॉब और शादी का खास कनेक्शन. Engineer Jobs: जोड़ियां नौकरी से बनती हैं कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. लेकिन आज-कल लग रहा है कि जोड़ियां नौकरी से भी बनने लगी हैं. इस वायरल पोस्ट में जो जॉब एप्लिकेशन फॉर्म नजर आ रहा है, उसमे आवेदन से पूछा गया कि वह इस पोस्ट के लिए योग्य क्यों है. उसने जवाब में लिखा- उसे अपने बचपन के प्यार से शादी करने के लिए जॉब की बहुत जरूरत है. साथ ही यह भी बताया कि लड़की के पिता उन दोनों की शादी तभी करवाएंगे, जब उसके पास कोई नौकरी होगी. hiring can be fun too pic.twitter.com/6RnKnOWhIM — Dipalie (@dipalie_) June 13, 2024 Viral Post: लोगों ने कहा- नौकरी दे दो सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने लिखा है कि उस शख्स को नौकरी मिल जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि लड़का ईमानदार है, उसे काम पर रखा जा सकता है. वहीं कई लोग जानना चाहते हैं कि उसे नौकरी मिली या नहीं. कुछ पूछ रहे हैं कि उसकी शादी का क्या सीन बना. 2-3 यूजर्स खुद ही उस पोस्ट से रिलेट कर पा रहे हैं. उन्हें अपना समय याद आ गया. यह भी पढ़ें- बहुत बेरहमी से निकाला, काम के बदले कीबोर्ड पर टिपिर-टिपिर कर रहे थे Tags: Social media post, Social Media Viral, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed