बांग्लादेश: हिंदू नहीं इन अल्पसंख्यकों को भी जला रहे प्रदर्शनकारी पाक से

बांग्लादेश में हालात बेकाबू बने हुए हैं. हिंदू समुदाय के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यकों पर भी हमले किए जा रहे हैं. उत्तरी बांग्लादेश के कई इलाकों में अहमदिया समुदाय को निशाना बनाया गया है.

बांग्लादेश: हिंदू नहीं इन अल्पसंख्यकों को भी जला रहे प्रदर्शनकारी पाक से
बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेकाबू हो गई है. सड़कों से पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल गायब हैं. पूरे देश में कट्टरपंथियों का कब्जा हो चुका है. हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हर तरफ हमले किए जा रहे हैं. भारतीय सीमा से लगे इलाकों में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग जमा हो गए हैं. इस बीच अहमदिया जमात के लोगों पर कई हमले हुए हैं. अहमदिया जमात, बांग्लादेश से विदेश मामलों सचिव अहमद तबशीर चौधरी ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद वहां हिंदुओं के साथ-साथ अहमदिया समुदाय के लोगों पर भी हमले हो रहे हैं. स्थिति बहुत खराब है. अहमद तबशीर चौधरी ने कहा कि शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर चले जाने के बाद अहमदिया समुदाय पर कई जगहों पर हमले हुए हैं. पहला हमला उत्तरी बांग्लादेश में स्थिति अहमदनगर में हुआ है. यह इलाका भारत के सिलीगुड़ी के करीब पड़ता है. अहमदनगर में हजारों की भीड़ ने समुदाय के लोगों पर हमला किया है. 80 घरों को किया आग के हवाले तबशीर चौधरी ने कहा कि अहमदिया लोगों के 80 घरों में लूटपाट करने के बाद उनको जला दिया गया. हमारे धार्मिक स्कूल जिसे हम जामिया अहमदिया कहते हैं उस पर भी हमले किए गए. हमारे एनुअल कंवेंशन ग्राउंड को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है. यह 18 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. वहां हमारे काफी समान थे. उन सब को जला दिया गया है. इन हमलों के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ये कट्टरपंथी लोग मौके का फायदा उठा रहे हैं. यहां काफी शांति थी. यहां कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं थी. ये पाकिस्तान आए कट्टरपंथी जो एंटी अहमदिया अभियान चला रहे हैं. ये पाकिस्तानी स्थानीय मुस्लिम समुदाय और मौलवियों को ब्रेन वॉश किया है. उनमें कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया है. Tags: Bangladesh, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed