निराश-हताश जूनियर डॉक्टर फिर हड़ताल पर ममता बनर्जी बोलीं- ये पूजा का वक्त

R G Kar Case: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल न करने की अपील है. उन्होंने कहा कि यह दुर्गा पूजा का वक्त है. राज्य के लोगों के इस त्योहार का इंतजार रहता है.

निराश-हताश जूनियर डॉक्टर फिर हड़ताल पर ममता बनर्जी बोलीं- ये पूजा का वक्त
R G Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर बिटिया से रेप और हत्या मामले को लेकर लंबे समय तक हड़ताल पर रहे डॉक्टर फिर अब निराश-हताश नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों राज्य सरकार की पहल पर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी थी, लेकिन अब उन्होंने फिर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. डॉक्टरों ने 10 और मांगों के साथ एक और हड़ताल की घोषणा की. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे निराश और नाराज हैं. डॉक्टरों ने बुधवार को कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला तक एक सामूहिक जुलूस का आह्वान किया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे सुरक्षित महसूस नहीं करते. यौन उत्पीड़न के खिलाफ उचित माहौल की जरूरत है. मुख्य सचिव को 12 दिन बाद भी कोई बदलाव नहीं दिखा. मैंने नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग की. डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग की है. इतने दिन बाद भी सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया. हम अस्पताल में जनोन्मुखी बदलाव के लिए आंदोलन कर रहे हैं. हमें भयमुक्त माहौल की गारंटी नहीं मिल रही है. डॉक्टरों ने कहा कि बहुत सारे सवाल हैं. अभया हत्याकांड और रेप मामले में सीबीआई की रफ्तार काफी धीमी है. सुप्रीम कोर्ट में तारीख पर तारीख आती गई, हम निराश हैं, नाराज हैं. जूनियर डॉक्टर यह मांग करते हुए फिर से हड़ताल पर हैं कि सरकार काम पर सुरक्षा के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है. सुरक्षा को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हमने मरीजों के परिवार की सुरक्षा पर चर्चा की. हमने मुख्य सचिव को दो बार ईमेल किया. हमने राज्य टास्क फोर्स की बैठक बुलाई. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल न करने की अपील है. उन्होंने कहा कि यह दुर्गा पूजा का वक्त है. राज्य के लोगों के इस त्योहार का इंतजार रहता है. Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed