भाजपा ने चुनावों पर खर्च किए ₹3300 करोड़ कांग्रेस ने भी खजाने से निकाले ₹890 करोड़ ममता की TMC का घटा चंदा
Election Expenditure Report: चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बड़ा मौका होता है. इलेक्शन परफॉर्मेंस के आधार पर ही तय होता है कि कौन सी पार्टी सत्ता में रहेगी और कौन विपक्ष में बैठेगी. आजकल चुनावों पर पार्टियों को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, लाखों-करोड़ों में चंदे भी मिलते हैं.