1 फरवरी से बढ़ेगी कीमत लेकिन अभी से 10 वाली सिगरेट बिक रही 12 रुपये में कहां कर सकते हैं शिकायत
Consumer Complaint : क्या आपके मोहल्ले और आसपास की दुकानों पर भी सिगरेट महंगी कीमत पर बेची जा रही है तो अब ज्यादा पैसे चुकाने बंद कीजिए. 1 फरवरी से पहले दुकानदार ऐसा करते हैं तो उनकी शिकायत घर बैठे ही की जा सकती है.