Love Story: तुम्हें दूल्हे के लिबास में देखने के कितने सपने देखे थे…शादी से 1 दिन पहले क्या हुआ जो दुल्हन की पोस्ट वायरल
Love Story: तुम्हें दूल्हे के लिबास में देखने के कितने सपने देखे थे…शादी से 1 दिन पहले क्या हुआ जो दुल्हन की पोस्ट वायरल
Bride-Groom News: शादी की तारीख तय थी, सपने सज चुके थे और दूल्हे को सेहरे में देखने का इंतजार खत्म ही होने वाला था, लेकिन एक भीषण सड़क हादसे ने सब कुछ छीन लिया. असम के नलबाड़ी के शशवत-कलिता की शादी होनी वाली थी. मगर उससे कुछ ही घंटे पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिस युवती ने शादी के सपने संजोए थे, उसकी दिल दहला देने वाली पोस्ट अब सोशल मीडिया पर हर किसी की आंखें नम कर रही है‘शादी के दिन मत आना, मैं इंतजार करूंगी.’