जवाहर कला केंद्र में ‘सिल्क ऑफ इंडिया फेयर हर राज्य की हैंडमेड विरासत एक छत के नीचे
जवाहर कला केंद्र में ‘सिल्क ऑफ इंडिया फेयर हर राज्य की हैंडमेड विरासत एक छत के नीचे
जयपुर का जवाहर कला केंद्र अब सिर्फ कला प्रेमियों का ठिकाना नहीं, बल्कि शॉपिंग लवर्स के लिए भी बड़ा हब बन चुका है. यहां आयोजित ‘सिल्क ऑफ इंडिया फेयर’ में कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर के बुनकर और कारीगर अपने खास हैंडमेड उत्पाद लेकर पहुंचे हैं. फेयर में 100 से अधिक स्टॉल्स पर सिल्क साड़ियां, हैंडलूम कपड़े, हैंडिक्राफ्ट आइटम, ज्वैलरी, होम डेकोर और पारंपरिक खाद्य उत्पाद उपलब्ध हैं. भारी डिस्काउंट और लोकल फॉर वोकल थीम के साथ यह फेयर 6 फरवरी तक लोगों के लिए खुला रहेगा.