कभी यूएई तक था इंडिया बॉम्बे से होता था कंट्रोल दुबई में चलता था बस भारत का रुपया

आज दुबई और अबू धाबी को ऊंची इमारतों, तेल की दौलत और आलीशान शानोशौकत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इतिहास के पन्ने पलटें तो तस्वीर बिल्कुल अलग नजर आती है. एक समय ऐसा था जब न यूएई नाम का कोई देश था, न दुबई की चमक-दमक, बल्कि इस इलाके पर भारत से ही राज चला करता था और उसकी धड़कन सीधे बॉम्बे से चलती थी.

कभी यूएई तक था इंडिया बॉम्बे से होता था कंट्रोल दुबई में चलता था बस भारत का रुपया