रक्षाबंधन में अपनी बहन को यहां कराएं शॉपिंग इस मार्केट में सबकुछ है सस्ता
रक्षाबंधन में अपनी बहन को यहां कराएं शॉपिंग इस मार्केट में सबकुछ है सस्ता
Raksha Bandhan 2024: अगर आप रक्षाबंधन त्यौहार पर अपनी बहन के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो आप नोयडा के इन बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं. जहां आपको 150 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे.
सुमित राजपूत/नोएडा: रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप भी अपनी बहन को कोई यूनिक ड्रेस गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर शॉपिंग कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको नोएडा के मशहूर मार्केट के बारे में बताएंगे. नोएडा सेक्टर 12/22, 25 की मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट सहित सेक्टर 18 अट्टआ मार्केट से आप वेस्टर्न और ईस्टर्न दोनों प्रकार के कपड़े खरीद सकते हैं.
यहां आपको मात्र 150 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक अच्छी क्वालिटी और हर प्रकार की डिजाइन में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इतना ही नहीं, कौनसी मार्केट के आपको कितने की छूट मिलेगी वो भी हम आपको बता रहे हैं.
सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक करें खरीदारी
अगर आप नोएडा सेक्टर 37 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में अपनी बहन को शॉपिंग के लिए ले जा रहे है, तो आपको यहां सस्ते और मंहगे ड्रेस में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इस मार्केट में आप बच्चों और बड़ों दोनो के लिए शॉपिंग कर कर सकते हैं. यहां हर रोज सुबह 10 से रात 11 बजे खुलने वाली मार्केट में कोर्ट सेट, लॉन्ग कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती, टॉप, शर्ट, क्रॉप टॉप, ड्रेस, ट्यूनिक जम शूट, स्कर्ट, प्लाजो, हैरम, पेंट्स, शॉर्ट नेकर मात्र 150 रुपए से 1050 तक अच्छी क्वालिटी में कई प्रकार के ऑप्शन आप चुन सकते हैं.
यहां मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट
वहीं, सेक्टर 18 की अट्टआ मार्केट में आप साड़ी, गाउन, फ्रॉक, सरारा, जींस के साथ हर प्रकार के कपड़े की खरीददारी कर सकते है. यहां कई दुकानों पर आपको 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. यहां आने के बाद आपको जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा. दुकानदार मनोज कुमार, सत्यम झा और अरविंद कुमार का कहना है कि हमारे यहां पर नोएडा ही नहीं आस-पास के इलाकों से भी लोग खरीददारी के लिए आते हैं. ग्राहक को अपनी मनपसंद का हर कपड़ा मिल जाता है और भटकना नहीं पड़ता है.
Tags: Local18, Noida news, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed