नोयडा के इस पार्क में शाम बनाएं हंसीन सप्तऋषियों का है यहां इतिहास
नोयडा के इस पार्क में शाम बनाएं हंसीन सप्तऋषियों का है यहां इतिहास
Noida Vedavan Park: नोएडा के सेक्टर 78 स्थित वेदवन पार्क में आप अपनी फेमिली के साथ घूम सकते हैं. यहां पार्क में सप्तऋषियों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं शाम को 5 बजे के बाद यहां का माहौल और ज्यादा हसीन हो जाता है. जहां पार्क में म्यूजिक लेजर लाइट एंड साउंड शो चलता है.
सुमित राजपूत/नोएडा: यूपी के नोएडा में सेक्टर 78 स्थित वेदवन पार्क में आप अपनी फेमिली के साथ घूम सकते है. यहां सप्तऋषियों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं शाम को 5 बजे के बाद यहां का माहौल और ज्यादा हसीन हो जाता है. जब इस पार्क में म्यूजिक लेजर लाइट एंड साउंड शो चलता है. पार्क घूमने के साथ इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं, इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग के लिए फ्री है. जबकि 10 साल तक के बच्चों से 10 रुपए और बड़ों से 20 रुपए टिकट का लगता है.
हिंदू धर्म के सप्तऋषियों के बारे में मिलेगी जानकारी
दरअसल, आज से करीब 4 साल पहले नोएडा के सेक्टर 78 स्थित इस वेदवन पार्क का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने सोसाइटियों के बीच कराया था. ताकि लोग इस पार्क में टहलने के साथ हमारे सप्तऋषियों के बारे में जानकारी जुटा सकें. इस पार्क में एनसीआर के ही नहीं बल्कि दूरदराज से लोग घूमने के लिए आते हैं.
पार्क में है म्यूजिक लेजर लाइट की सुविधा
बता दें कि इस पार्क में शाम को एक म्यूजिक लेजर लाइट एंड साउंड शो चलता है. जिसके माध्यम से सप्तऋषियों के बारे में और बहुत कुछ लोगों को बताया जाता है. जिसके साथ वेदवन पार्क में हर रोज की शाम एक अद्भुत नजारे में डूब जाती है.
अपनो के साथ कीजिए समय स्पेंड
बता दें कि ये पार्क सुबह 5 बजे से 11 बजे और फिर शाम को 4 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है. मॉर्निंग में आप इस पार्क में टहलने के साथ शुद्ध हवा ले सकते हैं. जिसका आपको कोई चार्ज नहीं देना है. वहीं, शाम को यहां एंट्री फीस देने के बाद आप एंट्री कर पाएंगे. इस पार्क में शाम को 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक म्यूजिक लेजर लाइट और साउंड शो दिखाया जाता है. इस पार्क में आप अपने फैमिली, रिश्तेदार, दोस्त के साथ एंजॉय के लिए जा सकते है. जहां आप अपनी शाम के साथ अद्भुत नजारे में डूब जाएंगे और आप अपनों के साथ अच्छा समय स्पेंड कर सकते हैं.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed