पैदल चलने वालों के लिए खुशखबरी इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा ग्रीन वॉकिंग जोन

Green Walking Zone: यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और मेट्रो लाइन के आसपास ग्रीन वॉकिंग जोन बनाने की योजना तैयार की जा रही है. इसके बनने के बाद लोग आसानी से अपने गंतव्यों तक पैदल चल सकेंगे.

पैदल चलने वालों के लिए खुशखबरी इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा ग्रीन वॉकिंग जोन
नोएडा: यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और मेट्रो लाइन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए जल्द ही एक खास सुविधा आने वाली है. नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ग्रीन वॉकिंग जोन बनाने की योजना बनाई है, जिससे लोग आसानी से अपने ऑफिस या अन्य गंतव्यों तक पैदल चलकर पहुंच सकेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर यातायात का दबाव कम करना और रिहायशी सेक्टरों के निवासियों को आरामदायक माहौल प्रदान करना है. सड़क के दोनों तरफ होंगी सुंदर फूलों की हेज यह ग्रीन पाथवे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ग्रीन बेल्ट में तैयार किया जाएगा, जिसमें किसी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण के उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पायलट आधार पर 50 मीटर ग्रीन बेल्ट में पाथवेज का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसे इतना चौड़ा बनाया जाएगा कि लोग आराम से सैर सपाटा कर सकें. पाथवे के दोनों ओर फूलों की हेज लगाई जाएगी और बैठने के लिए बेंचों का भी इंतजाम किया जाएगा. सुकून के लिए पाथवे के किनारे फाउंटेन भी लगाए जाएंगे. इन सेक्टर के पास बनेंगे पाथवे इस ग्रीन वॉकिंग ज़ोन की लंबाई 500-500 मीटर के पैच में होगी और यह एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बनाया जाएगा. ताकि दोनों ओर के रिहायशी सेक्टरों और कंपनियों के लोग इसका उपयोग कर सकें. यह पाथवे विशेष रूप से सेक्टर 141, 142, 143, 144, 146, 150, और 151 के आसपास बनाया जाएगा. जहां कई आईटी कंपनियां हैं या आकार ले रही हैं. इसके अलावा नोएडा में डस्ट-फ्री जोन भी विकसित किए जाएंगे. इसके साथ ही पुराने जोन को पुनः अनुरक्षित किया जाएगा. आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट लोगों को आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली प्रदान करेगा. साथ ही ट्रैफिक की समस्या से भी निजात दिलाएगा. Tags: Local18, Noida Expressway, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed