गाज़ियाबाद पर चढ़ेगा T-20 का फीवरडिजिटल स्टेडियम में दर्शक देख सकेंगे मैच

सैक एंटरटेनमेंट से मोहक ने News 18 Local को बताया कि दिल्ली -एनसीआर में ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ. इस बार पहली बार सिनेमा हॉल से भी बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाने की तैयारी गाजियाबाद के नेहरू नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है.

गाज़ियाबाद पर चढ़ेगा T-20 का फीवरडिजिटल स्टेडियम में दर्शक देख सकेंगे मैच
विशाल झा /गाज़ियाबाद : देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को T-20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है. इस बार बेशक वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं हो रहे हो, लेकिन दर्शकों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप के इंडिया के मैच को दिखाने के लिए गाजियाबाद में अब डिजिटल स्टेडियम बनाया गया है. सैक एंटरटेनमेंट से मोहक ने News 18 Local को बताया कि दिल्ली -एनसीआर में ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ. इस बार पहली बार सिनेमा हॉल से भी बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाने की तैयारी गाजियाबाद के नेहरू नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है. जिसमें सिनेमा हॉल से भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. मैच के बीच में इंटेलिजेंट लाइट एंड साउंड शो भी लोगों को देखने को मिलेगा. छात्रों के लिए 350 सीट रिजर्व मोहक ने बताया कि कल 5 जून को भारत और आयरलैंड का पहला मैच है . इस मैच के साथ डिजिटल स्टेडियम का उद्घाटन होगा. सभी मैचों के टिकट पेटीएम पर उपलब्ध है तथा युवाओं में क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए छात्रों के लिए कम प्राइस वाली लगभग 350 सीटें रिजर्व भी की गई हैं. 1000 दर्शक देख सकेंगे मैच मोहक ने बताया कि यहां दर्शकों के लिए एक शानदार फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें नामी फूड ब्रांड शामिल हो रहे हैं. 1000 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम पूर्ण रूप से एसी है तथा बैठने की व्यवस्था भी स्टेडियम की तरह ही है . मैच के दौरान दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वालंटियर और सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. दर्शकों की कार के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है. Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 21:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed