गैंगस्टर और गर्लफ्रेंड से पूछताछ रवि से 50 तो काजल से पुलिस ने किये 47 सवाल

Noida News: थाईलैंड से गिरफ्तारी के बाद रवि काना और उसकी प्रेमिका काजल झा को ग्रेटर नोएडा में लाया गया. इंटरपोल ने दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट किया. वहां से नोएडा पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक कोतवाली में लाया गया था. जहां पूछताछ की गई.

गैंगस्टर और गर्लफ्रेंड से पूछताछ रवि से 50 तो काजल से पुलिस ने किये 47 सवाल
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर/ स्क्रैप माफिया/ गैंगरेप का आरोपी रवि काना उर्फ रवि नागर और उसकी महिला मित्र काजल झा को गिरफ्तार कर लिया. रवि काना और काजल झा गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे और दोनों आरोपी 50-50 हजार के इनामी आरोपी हैं. थाइलैंड पुलिस और नोएडा पुलिस ने डॉक्यूमेंटेशन के बाद भारत में आकर दिल्ली एयरपोर्ट में सुपुर्द किया है. नोएडा पुलिस ने गैर जमानती वॉरेंट रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर भी दोनों के खिलाफ जारी कर रखा था. दरअसल, रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा का वीजा एक्सपायर हो गया था. इस वजह से थाइलैंड पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया था. ग्रेटर नोएडा पुलिस लगातार थाइलैंड पुलिस के संपर्क में थी. ऐसे में थाईलैंड पुलिस ने दोनों को नोएडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सूत्रों के मुताबिक रवि काना से 50 सवाल और काजल से 47 सवाल पूछे गए थे. इंटेरोगेशन के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया जा रहा कि दोनों ने नेक्सस से जुड़े लोगों कई लोगों के नाम पूछताछ में बताए. जिसमें सफेद पोश नेता, अधिकारी और कुछ पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं. सीपी लक्ष्मी सिंह ने पूरे प्रकरण में 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है. आर्थिक रूप से भी कमजोर करने के चलते कार्रवाई की गई है. दुल्हन कर रही थी इंतजार, दूल्हा भी था तैयार, फिर हुआ कुछ ऐसा, छाती पीटने लगा परिवार विदेश में छिपे हुए दोनों आरोपी जिनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा जारी किया गया था और रेट कॉर्नर नोटिस के लिए और सीबीआई इंटरपोल और उन एजेंसी से पत्राचार किया गया था. उसी के परिणाम के चलते ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 26 अप्रैल को दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिपोर्ट किया गया. जहां से नॉलेज पार्क पुलिस और SWAT गौतमबुद्ध नगर ने रवि काना और काजल झा को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर एक्ट में वांछित रवि काना पर 20 मुकदमें दर्ज हैं. इसमें धारा 174 ए, धारा 376 डी (गैंगरेप), एससी/ एसटी एक्ट, धारा 386, धारा 41 सीआरपीसी, धारा 392, 395, 347, 397, गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, धारा 420, 323, 504, 506, धारा 3ए जीआई एक्ट, 467, 468, 471 सहित कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज. शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दोनों को जेल भेजा गया. नोएडा पुलिस पूछताछ के लिए जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अप्लाई करेगी. . Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed