RSS में अब नहीं होंगे प्रांत प्रचारक 100 साल पूरे होने पर संघ में कई बदलाव
RSS Organisational Change: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना का 100वां साल मना रहा है. इस मौके पर संघ ने कई संगठनात्मक बदलाव किए हैं. कुछ पदों के नाम बदले गए हैं तो कुछ नए पद बनाए गए हैं. RSS के कुछ पदाधिकारियों को अब नए नाम से पुकारा जाएगा.