उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी विधायकों की तुलना सड़े हुए पत्तों से की कहा- कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती

मुख्यमंत्री पद से पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साथ पहले साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती थी.

उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी विधायकों की तुलना सड़े हुए पत्तों से की कहा- कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी के बागी नेताओं की तुलना पेड़ के ‘सड़े हुए पत्तों’ से की. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पता चल जाएगा कि लोग किसका समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री पद से पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साथ पहले साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती थी. बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों के शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने के कारण गिर गई थी. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस एमवीए के घटक दल हैं. शिंदे ने बाद में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने. यहां पढिए पूरा इंटरव्यू… उद्धवजी, बाहर इतना तूफान मचा है फिर भी आप इतने ‘रिलैक्स’ दिख रहे हैं? क्या रहस्य है?(मुस्कुराकर) यह रहस्य ज्यादा पेचीदा नहीं है. आप भी जानते हैं, मेरी मां और शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे से मिला यह रसायन है. मां कहें तो शांतता, सौम्यता, संयम और सहजता है. बालासाहेब कहें तो वर्णन करने की आवश्यकता ही नहीं है. बालासाहेब क्या थे, यह महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरा देश जानता है. थोड़ा-बहुत वह रसायन आया है मुझमें. हम साल भर बाद विस्तार से बात कर रहे हैं… सही? मुझे याद है पिछले वर्ष जब आपने मेरा साक्षात्कार लिया था तब कोरोना का कहर जारी था. उस कोरोना में जो कुछ किया जाना संभव था, वह राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर और अभिमान के साथ कहूंगा कि राज्य के कुटुंब प्रमुख होने के नाते मैंने किया. उस समय लॉकडाउन था… मंदिर बंद थे… त्योहारों पर भी पाबंदी थी. लेकिन इस वर्ष पहली बार हमने पंढरपुर की वारी में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी और हर्षोल्लास के साथ उसे संपन्न कराया. यानी फिर से एक बार उत्सव-त्योहारों की शुरुआत हो गई है. अब दहीहंडी आएगी, गणपति आएंगे, नवरात्रि आएगी, दिवाली आएगी, फिर एक बार हमारे जीवन में उत्सव, उत्साह और आनंद की शुरुआत हो गई है. बीच के दिनों में जैसे किसी ने एक ‘पॉज’ बटन ही दबा दिया था. आप सभी के सहयोग से हम कोरोना से और उसके संकट से बाहर निकल आए हैं. मुझे आनंद है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Sanjay raut, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 11:35 IST