VIDEO: लाहौल में जाहलमा नाले में बाढ़ चंद्रभागा नदी का प्रवाह थमा डैम बनने से खेत-फसलें डूबीं
VIDEO: लाहौल में जाहलमा नाले में बाढ़ चंद्रभागा नदी का प्रवाह थमा डैम बनने से खेत-फसलें डूबीं
Chandra Bhaga River water flow blocked: लाहौल पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि चंद्रभागा नदी का पानी बढ़ गया है और पानी जोबरिंग ब्रिज के ऊपर से बह है और आसपास का क्षेत्र भी पानी में डूबा गया है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में नदी-नालों की तरफ ना जायें.
मनाली. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है. यहां पर जनजीवन पर बारिश का खासा असर पड़ा है. सूबे के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में भारी बारिश के चलते चंद्र भागा नदी का बहाव रुक गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को लाहौल के जाहलमा नाले में बाढ़ आने के कारण जोबरंग के नीचे दारा पहाड़ी के पास चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया है और यहां पर डैम बन गया है. जोबरंग के नीचे नदी के पास खेत और फसलें जलमग्न हो गए हैं.
जोबरंग के पूर्व प्रधान सोमदेव योकि ने बताया कि डैम खुलने की सूरत में जसरथ से आगे उदयपुर तक नदी किनारे लोगों को भयंकर खतरा हो सकता है,इस लिए सावधान रहें. इसके अलावा, लाहौल स्पीति के एपीआर अजय बन्याल ने सोशल मीडिय़ा पर बताया कि चंद्रभागा नदी ने रास्ता बदला है और जसरथ और हालिंग के कई खेतों के नामों निशान नहीं रहे हैं.
लाहौल पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि चंद्रभागा नदी का पानी बढ़ गया है और पानी जोबरिंग ब्रिज के ऊपर से बह है और आसपास का क्षेत्र भी पानी में डूबा गया है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में नदी-नालों की तरफ ना जायें. इस दौरान जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 या 8988092298 कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Heavy Rainfall, Himachal pradesh, Lahaul Spiti NewsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 08:05 IST