पोस्ट पर लाइक्स की बारिश ऐड से बंपर कमाई कैसे बनें सोशल मीडिया क्रिएटर
पोस्ट पर लाइक्स की बारिश ऐड से बंपर कमाई कैसे बनें सोशल मीडिया क्रिएटर
Career Tips, Social Media Influencers: डिजिटल युग में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं. ये फोटो, वीडियो, रील आदि के जरिए लोगों को इंफ्लुएंस करते हैं. अब भारत में भी कंटेंट क्रिएटर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. आने वाले समय में यह टॉप ट्रेंडिंग करियर की लिस्ट में शामिल होगा. जानिए आप कैसे बन सकते हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर.
नई दिल्ली (Career Tips, Social Media Influencers). फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट.. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, इंफ्लुएंसर्स की बाढ़ नजर आ जाएगी. यूट्यूब और लिंक्डइन पर भी इनकी धमक देख सकते हैं. बीते कुछ सालों में (खास तौर पर कोरोना काल के बाद से) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इन्हें कंटेंट क्रिएटर भी कहा जाता है. लोग अपनी स्किल्स का इस्तेमाल नया और ओरिजिनल कंटेंट बनाने में कर रहे हैं.
कुछ महीनों पहले पीएम मोदी ने अलग-अलग जोनर के कंटेंट क्रिएटर्स को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया था. हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि आईआईटी और आईआईएम की तरह आईआईआईसी (IIIC) यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इमर्सिव क्रिएटर्स की स्थापना की जाएगी. यह सेंटर मुंबई में बनेगा और यहां कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए जरूरी स्किल्स और कोर्स सिखाए जाएंगे. जानिए कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए आपमें कौन सी स्किल्स होनी चाहिए.
Social Media Influencers Profile: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कौन होते हैं?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी स्किल्स और ओरिजिनल आइडिया के बलबूते लोगों को इंफ्लुएंस यानी प्रेरित करते हैं. इन्हीं को कंटेंट क्रिएटर भी कहा जाता है (Content Creator Jobs). ये टेक, खान-पान, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, लॉ, सीए, ब्यूटी, फैशन, एंटरटेनमेंट, कॉमेडी जैसे कई जोनर्स का कंटेंट क्रिएट करते हैं.
1- प्रोडक्ट रिव्यू
2- सर्विस रिव्यू
3- लाइफस्टाइल टिप्स
4- ट्रैवल वीडियो
5- फूड रेसिपी वीडियो/ फूड रिव्यू
6- फैशन एंड ब्यूटी टिप्स
7- एक्सरसाइज एंड फिटनेस टिप्स
यह भी पढ़ें- 13 गोल्ड मेडल, स्कूल-कॉलेज टॉपर, अफसर बनने के लिए ठुकराई विदेश की नौकरी
Social Media Influencers Salary: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कितना कमाते हैं?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को उनके फॉलोअर्स, रीच और इंगेजमेंट के आधार पर कई सेगमेंट में बांटा गया है. उनकी सैलरी यानी हर महीने की कमाई भी उसी के हिसाब से होती है. अब कई ब्रांड्स सेलेब्रिटी के बजाय इंफ्लुएंसर्स को ही प्रिफरेंस देने लगे हैं.
1- नैनो-इंफ्लुएंसर (1,000 से 10,000 फॉलोअर्स)
2- माइक्रो-इंफ्लुएंसर (10,000 से 100,000 फॉलोअर्स)
3- मिड-टियर इंफ्लुएंसर (100,000 से 500,000 फॉलोअर्स)
4- मैक्रो-इंफ्लुएंसर (500,000 से 1 मिलियन फॉलोअर्स)
5- सेलिब्रिटी इंफ्लुएंसर (1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स)
यह भी पढ़ें- सैलरी से नहीं चल रहा काम? वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन से कर लें धुआंधार कमाई
Social Media Influencer Skills: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने के लिए जरूरी स्किल्स
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना आसान नहीं है. इस सेक्टर में कॉम्पिटीशन का लेवल काफी हाई है. इसमें अपनी अलग जगह और खुद को ब्रांड बनाने के लिए आपमें ये 15 स्किल्स होनी चाहिए.
1. कंटेंट क्रिएशन: सोशल मीडिया पर ओरिजिनल और हाई क्वॉलिटी कंटेंट बनाने वालों को काफी पसंद किया जाता है.
2. स्टोरी टेलिंग: अपने फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स को अट्रैक्ट करने के लिए आपमें कहानी कहने की कला होनी चाहिए.
3. विजुअल कंटेंट: आकर्षक वीडियोज़, फोटोज़ और ग्राफिक्स बनाने की क्षमता.
4. राइटिंग स्किल: आकर्षक और स्पष्ट लेखन शैली होना भी जरूरी है.
5. वीडियो एडिटिंग: वीडियोज़ को एडिट करने की क्षमता.
6. ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन: हाई क्वॉलिटी वाले ऑडियो-विजुअल कंटेंट बनाने की क्षमता.
7. ब्रांडिंग: अपने ब्रांड को बनाने और बढ़ाने की क्षमता.
8. मार्केटिंग: अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने की क्षमता.
9. सोशल मीडिया मैनेजमेंट: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति को मैनेज करने की क्षमता.
10. एनालिटिक्स: अपने कंटेंट को एनालाइज करने की टैक्टिक्स.
11. टाइम मैनेजमेंट: समय का सदुपयोग करने की क्षमता.
12. कम्युनिकेशन स्किल: अपने फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स के साथ संवाद करने की क्षमता.
13. क्रिएटिविटी: नए और यूनीक आइडियाज को डेवलप करने की क्षमता.
14. टेक्निकल स्किल्स: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स और टूल्स का उपयोग करने की क्षमता.
15. अनुकूलन क्षमता (Adaptability): बदलते ट्रेंड्स और टेक्नीक्स के साथ खुद को अडैप्ट करने की क्षमता.
Tags: Career Tips, Social media, Social media influencersFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed