रक्तदान से जिंदगियां बचा रहे अमेठी के युवा फोन आते ही पहुंच जाते हैं खून देने
रक्तदान से जिंदगियां बचा रहे अमेठी के युवा फोन आते ही पहुंच जाते हैं खून देने
संगठन में 6 से अधिक सदस्य जुड़े हैं और सभी युवाओं का एक मकसद है कि एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना. आपातकालीन स्थिति में खून की जरूरत के लिए सूचना आते ही वे सब खून देने के लिए लोगों को अस्पताल में खड़े मिलते हैं. इतना ही नहीं, रक्तदान करने के साथ-साथ कपड़ा वितरण, वृक्षारोपण, जरूरतमंदों के इलाज के साथ अन्य कार्यों में भी टीम लोगों की मदद करती है.
अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में आपके किसी मरीज को खून की जरूरत है, तो आपको बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. जी हां, स्वामी फाउंडेशन का नंबर मिलाइए और कोई ना कोई आपको तय स्थान पर खून देने के लिए खड़ा मिलेगा. रक्तदान के साथ कई अन्य काम भी यह संस्था करता है, जिसकी वजह से यह संस्था और युवाओं की टीम चर्चा का विषय बनी हुई है. स्वामी फाउंडेशन के सदस्य खून की जरूरत से संबधित फोन आते ही सक्रिय हो जाते हैं. इसके साथ गरीबों की मदद भी करते हैं. संस्था में कई ऐसे लोग जुड़े हैं, जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं.
संगठन में 6 से अधिक सदस्य जुड़े हैं और सभी युवाओं का एक मकसद है कि एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना. आपातकालीन स्थिति में खून की जरूरत के लिए सूचना आते ही वे सब खून देने के लिए लोगों को अस्पताल में खड़े मिलते हैं. इतना ही नहीं, रक्तदान करने के साथ-साथ कपड़ा वितरण, वृक्षारोपण, जरूरतमंदों के इलाज के साथ अन्य कार्यों में भी टीम लोगों की मदद करती है. युवाओं की टीम ने नंबर भी जारी किए हैं, ये नंबर हैं- 8887863059 और 7379202226. इनपर फोन कर आप आपात कालीन स्थिति में मदद ले सकते हैं. संगठन के युवाओं ने समाजसेवा को सिर्फ अमेठी जिले में ही सीमित नहीं रखा है बल्कि आसपास के जिले में भी मदद करते हैं. वे लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करते हैं. इनका उद्देश्य इतना ही है कि कोई भी खून की कमी से अपनी जान न गवाएं.
जनता से की रक्तदान की अपील
लोकल 18 से बात करते हुए संगठन के प्रमुख तूफान सिंह ने बताया कि हम सब देखते हैं कि अक्सर लोगों को खून देने में समस्याएं होती हैं, तो इस वजह से हमने बल्ड डोनेट करने की ठानी. हम सब अब तक काफी बार रक्तदान कर चुके हैं और आगे भी हम जरूरत पड़ने पर रक्तदान करेंगे. हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. जिस किसी को भी खून की जरूरत हो, हमसे संपर्क कर सकता है. हम लोगों को उनकी समस्या में उनके साथ खड़े मिलेंगे. संगठन की सदस्य श्रद्धा बरनवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, तो हम सभी इस अभियान में जुड़े हैं और जरूरत पड़ने पर हम लोगों की तरह-तरह से मदद करते हैं, जिससे उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. हमारी यही अपील है कि आप भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान जरूर करें.
Tags: Amethi news, Blood Donation, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed