खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोट पुलिस ने बताई ऐसी कहानी सुनकर हैरान हैं सब
खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोट पुलिस ने बताई ऐसी कहानी सुनकर हैरान हैं सब
Etawah Latest News : यूपी पुलिस ने जब एक खेत में खुदाई की तो उससे नोटों के बंडल निकल आए और मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह रकम एक लड़के ने ही खेत में छिपा दी थी और बताया था कि उसके साथ लूट हो गई है. हालांकि पुलिस टीम ने जब लड़के से कड़ाई से पूछा तो उसने सारी बात बता दी जिसे सुनकर सब हैरान हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला.
इटावा. जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से प्रेमिका को खुश करने के लिए लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 लाख 96 हजार बरामद कर लिए हैं. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद इटावा की क्राइम ब्रांच और फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से पूरे मसले की जांच के बाद लूट की घटना को फर्जी माना और लूट की सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर के पूछताछ शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकाल करके सामने आई.
पुलिस की तफतीश इसमें यह बात साफ हुई है कि इटावा जिले के इकदिल इलाके के रीतौर गांव के रहने वाले अजय भदौरिया नामक युवक ने लूट की फर्जी सूचना दी. इसके बाद अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजय के कब्जे से कथित तौर पर लूटे गए 4 लाख 96000 रुपए भी बरामद कर लिए गए है. लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाला युवक अजय भदोरिया ई कार्ड कंपनी में केश कलेक्शन का काम किया करता था. 28 जून को दोपहर डायल 112 के जरिए फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को मिली सूचना में ऐसा कहा गया कि इकदिल थाना क्षेत्र के रीतौर और गांव के रहने वाले अजय भदोरिया जब महेरा रेलवे क्रॉसिंग पुल के ऊपर से गुजर रहे थे तभी 2 अपाचे मोटरसाइकिल सवार अनजान युवकों ने नोटो से भरा बैग छीन लिया गया है.
कैश कलेक्शन का काम करता था युवक, बैंक जा रहा था रकम जमा करने
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी ने मौके पर जाकर वादी से जानकारी की गयी तो कथित पीड़ित की ओर से बताया गया कि वह ई कार्ड से कैश ले जाने का काम करता है तथा आज जब वह अपनी कंपनी से निकलकर रकम को बैंक में जमा करने जा रहा था तभी ओवरब्रिज पर अचानक पीछे से आ रही मोटर साइकिल सवार बदमशों ने उसका बैग छीन लिया गया.
भाई को दे दिया नोटों से भरा थैला, पुलिस में लिखा दी लूट की शिकायत
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में पाया गया कि अजय भदोरिया ई कार्ड कंपनी से 496000 लेकर बैंक जमा करने जा रहा था एवं उसने बैंक में न जाकर अपने भाई अनुज भदोरिया को पूरा रुपया दे दिया तथा पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी . इस आधार पर अजय भदोरिया के खिलाफ धारा 406 के तहत फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
Tags: Etawah Crime News, Etawah latest news, Etawah news, Police investigation, Today news Etawah, UP news, Up news live today, Up news today hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 22:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed