PIB Fact Check : नीट रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप पर प्रियंका गांधी का दावा खारिज
PIB Fact Check : नीट रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप पर प्रियंका गांधी का दावा खारिज
NEET Result 2024 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की आयुषी पटेल के एक वीडियो को शेयर करते हुए नीट रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने प्रियंका के दावे के खारिज कर दिया है. पूरे मामले पर हकीकत सामने रखी है. आइये जानते हैं पीआईबी ने क्या कुछ कहा है...
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की आयुषी पटेल को वीडियो को शेयर करते हुए नीट रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. प्रियंका गांधी का कहना था कि नीट परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच होनी चाहिए. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने प्रियंका के दावे के खारिज कर दिया है. पीआईबी फैक्ट चेक के ऑफिशियल X हैंडल की ओर से कहा गया, ‘NTA के आधिकारिक मेल आईडी से किसी भी तरह की क्षतिग्रस्त OMR शीट नहीं भेजी गई है. अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
दरअसल, प्रियंका गांधी ने ‘X’ पर आयुषी का वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं. पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं. क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते. उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे.’
अब इस मामले में पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने प्रियंका के दावे को खारिज कर दिया है.
दरअसल, नीट रिजल्ट 2024 को लेकर आयुषी पटेल ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि उसके साथ स्कैम हुआ है. आयुषी ने ओएमआर शीट दिखाते हुए फिर से मूल्यांकन कराने की मांग की थी. आयुषी ने लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.
आयुषी पटेल ने नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 जून को उसका नीट रिजल्ट नहीं खुल रहा था. आयुषी का दावा है कि ‘एक घंटे बाद उसे ईमेल पर बताया गया कि उनकी ओएमआर शीट फटी हुई मिली है. ओएमआर शीट में बारकोड को जानबूझ कर फाड़ा गया था. फटी ओएमआर शीट में भी 715 नंबर आ रहे हैं. आंसर शीट फटी होने के चलते रिजल्ट जारी नहीं हुआ.’
इधर, एनटीए ने आयुषी पटेल के दावे को खारिज कर दिया है. आयुषी का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. एनटीए का कहना है कि आयुषी को कोई भी फटी हुई OMR उत्तर पुस्तिका आधिकारिक एनटीए आईडी के माध्यम से नहीं भेजी गई थी. ओएमआर शीट सही है और अंक सटीक हैं.
Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 22:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed