यूपी में यहां बनेगा पहला मॉडल लेबर चौक फ्री खाना-पानी और बैठने का होगा इंतजाम

Model Labor Square: बैठने के लिए शेल्टर और दूसरी अन्य सुविधा यहां जल्द ही मजदूरों के लिए स्थापित की जाएगी. जिसके बाद शहर के दूसरे लेबर चौक को भी इसी तरह विकसित किया जाएगा....

यूपी में यहां बनेगा पहला मॉडल लेबर चौक फ्री खाना-पानी और बैठने का होगा इंतजाम
रिपोर्ट- सुमित राजपूत नोएडा: वैसे तो आपने हर शहर में कई लेबर चौक देखें होगें. आमतौर पर सुबह जिस चौराहे पर मजदूर काम की तलाश में इकट्ठे होने लगते हैं उसे लेबर चौक कहा जाने लगता है. ये सिर्फ नाम के लेबर चौक होते हैं क्योंकि वहां मजदूरों के लिए कुछ खास इंतजाम होता नहीं है. काम की तलाश में खड़े मजदूरों के लिए न तो बैठने की अच्छी व्यवस्था होती है और न ही खाने पीने के लिए कोई सुविधा होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण शहर में प्रदेश का पहला मॉडल लेबर चौक विकसित कर रहा है. इस मॉडल लेबर चौक में खाने-पीने की व्यवस्था तो फ्री में उपलब्ध है, लेकिन बैठने-उठने के साथ अन्य सुविधा मजदूरों को नहीं है. बैठने के लिए शेल्टर और दूसरी अन्य सुविधा यहां जल्द ही मजदूरों के लिए स्थापित की जाएगी. जिसके बाद शहर के दूसरे लेबर चौक को भी इसी तरह विकसित किया जाएगा. सेक्टर 49 चौक पर मॉडल लेबर चौक का काम जारी आपको बता दें कि मजदूरों को सुविधाएं देने की यह पहल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम द्वारा दो महीने पहले शुरू की गई थी. यहां पर सैकड़ों श्रमिकों को हर रोज कम्युनिटी किचन के जरिए फ्री में खाना दिया जाता है. श्रम विभाग के जरिए इनका डेटा तैयार हो रहा है. इनको बैठने के लिए शेल्टर बन रहा है, जिसकी लागत करीब 26 लाख रुपये आने का अनुमान है. इसका काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है. यहां पर एक वॉटर कूलर भी शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाया जाना है. शेल्टर को चारों तरफ से खुला और यहां बेंच और पंखे लगाए जाएंगे ताकि किसी श्रमिक को कोई परेशानी न हो. पहला शहर जहां विकसित हो रहे है मॉडल लेबर चौक इसी क्रम मे नोएडा के तीन और लेबर चौक के लिए अथॉरिटी की प्लानिंग मॉडल लेबर चौक के लिए है. इसके लिए हरौला, सेक्टर-62 गोल चक्कर और एनआईबी चौक के आगे की जगह का चयन सेक्टर-49 चौक के साथ किया गया है. यहां कम्युनिटी किचन के जरिए श्रमिकों को कम पैसे में खाना उपलब्ध करवाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इन जगहों पर भी सेक्टर-49 चौक की तरह मजदूरों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और इस तरह उत्तर प्रदेश का नोएडा पहला ऐसा शहर होगा जहां मॉडल लेबर चौक होगें. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed