स्कूलों में बम की जांचः बम स्क्वॉड डॉग स्क्वॉड के बाद अब इस टीम की एंट्री

Delhi Noida School Bomb Threat News: दिल्ली-एनसीआर में लगभग 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से ही खलबली मच गई है. पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड के बाद अब मामले की जांच के लिए साइबर टीम की एंट्री हुई है.

स्कूलों में बम की जांचः बम स्क्वॉड डॉग स्क्वॉड के बाद अब इस टीम की एंट्री
नोएडा. दिल्ली एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली. इसके बाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है. गनीमत है कि अब तक किसी स्कूल में कोई बम नहीं मिला है. बड़ी बात यह है कि यह धमकी एक ही ई-मेल के जरिए भेज गई है. जो कि स्कूलों के मेल पर 5.36 बजे पहुंचा है. इस दौरान सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की टीमें मौजूद हैं. तो वहीं अब नोएडा की सायबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम सेल एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में डीपीएस नोएडा सेक्टर 30 पहुंची है. यहां सारे कंप्यूटर सिस्टम और ईमेल की विस्तृत जांच की जा रही है. जिससे की पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से भेजी गई है. फिलहाल संदेह जताया जा रहा है कि इसका आईपी एड्रेस एक है जिसका सर्वर विदेश में हो सकता है. यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार में कितनी सीटें जीतेंगे.. यह भी बता दिया घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और दमकल की टीमें स्कूल में पहुंच रही थीं. कई स्कूलों ने तुरंत ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर बच्चों को घर भेज दिया. लगातार स्कूलों में बम होने की सूचना बढ़ते-बढ़ते 100 पर पहुंच गई. इससे शासन, प्रशासन की चिंता बढ़ गई और गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. पहले भी मिल चुका ऐसा ही मेल दिल्ली में बीते साल 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस दौरान अप्रैल 2023 में दिल्ली के दो स्कूलों दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित डीपीएस (Delhi Public School) स्कूल और दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को धमकी मिली थी. इसके बाद मई महीने में दिल्ली के साकेत में एक स्कूल और सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. . Tags: Delhi School, Greater noida news, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 12:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed