तस्वीरों में देखिए 100 साल पहले कैसा था बनारस फिर कैसे बदलता गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 14 मई को बनारस में नामांकन करने वाले हैं. बनारस को बाबा विश्वनाथ या भगवान शंकर की नगरी कहते हैं. तस्वीरें बताती हैं कि 100 साल पहले का बनारस मंदिरों और घाटों के साथ खासा विशिष्ट था लेकिन समय के साथ आए बदलाव ने इस शहर को भी बदला. हालांकि शहर की आत्मा वही है और यहां का फक्कड़पन और मस्त अंदाज भी वैसा ही.

तस्वीरों में देखिए 100 साल पहले कैसा था बनारस फिर कैसे बदलता गया