दिल्ली मेट्रो के इन कॉरिडोर में हुआ बदलाव अब सुबह 6 बजे से मिलने लगेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के इन कॉरिडोर में हुआ बदलाव अब सुबह 6 बजे से मिलने लगेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य मेट्रो नेटवर्क के सभी कॉरिडोर पर रविवार की सेवाएं पहले की तरह ही सुबह 6 बजे से शुरू रहेगी. यह नया समय-परिवर्तन यात्रियों की सुविधा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. सात मेट्रो कॉरिडोर पर सेवाओं के शुरुआती समय में बदलाव किया गया है.
नोएडा. अगर आप भी नोएडा या दिल्ली एनसीआर में DMRC में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. नोएडा और दिल्ली में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन है, जहां से मेट्रो का टाइमिंग चेंज किया गया है. सात मेट्रो कॉरिडोर पर सेवाओं के शुरुआती समय में बदलाव किया गया है. पहले जहां इन कॉरिडोर पर रविवार को मेट्रो सुबह 8 बजे से शुरू होती थी, अब इन सात कॉरिडोर से आपको सुबह 6 या 7 बजे स्टेशन पर मेट्रो मिलेगी. आपको बता दें कि दिल्ली से एनसीआर के हर कोने के लिए मेट्रो की कनेक्टविटी है.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के निदेशक अनुज दयाल की माने तो इसका लाभ ना केवल आम यात्रियों को मिलेगा बल्कि रविवार को होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों और आवेदकों के लिए भी फायदेमंद होगा. इससे उन्हें परीक्षा केंद्रों तक समय पर और आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही जो लोग मॉर्निंग में मेट्रो का इंतजार करते थे और सुविधा नहीं मिल पाती थी, उनके लिए यह एक तोहफा से कम नहीं है.
यहां से मिलेगी इतने बजे मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य मेट्रो नेटवर्क के सभी कॉरिडोर पर रविवार की सेवाएं पहले की तरह ही सुबह 6 बजे से शुरू रहेगी. यह नया समय-परिवर्तन यात्रियों की सुविधा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. दिलशाद गार्डन से शाहिद स्थल (न्यू बस अड्डा), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सेंटर, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहरसिंह (बल्लभगढ़) को सुबह 6 बजे जबकि मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल से जनकपुरी पश्चिम, ढांसाबस टैंड से द्वारिका के लिए आपको सुबह 7 बजे मेट्रो मिलेगी.
Tags: Delhi Metro News, Delhi Metro operations, Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed